`Ramayana` और `Mahabharat` के वे सभी किरदार, जिन्होंने ज्वाइन की बीजेपी
`रामायण` (Ramayana) और `महाभारत` (Mahabharat) के किरदारों से तो आप वाकिफ होंगे, ऐसे में हम आपको बता रहे हैं की कौन से ऐसे किरदार हैं, जिन्होंने बीजेपी ज्वाइन की है. इन किरदारों में राम, सीता और रावण के साथ ही कई और भी हैं. आज हम आपको सारे किरदारों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने बीजेपी ज्वाइन की है.
अरविंद तिवारी
'रामायण' में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी ने 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. इन्होंने बीजेपी के टिकट पर गुजरात की साबरकांठा सीट से साल 1991 में चुनाव लड़ा था और जीते भी थे. इसके बाद उन्होंने साल 2002 में भी चुनाव जीता था.
दीपिका चिखलिया
'रामायण' की सीता यानी दीपिका चिखलिया ने भी 1991 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी से चुनाव लड़ा और जीत भी हासिल की. रामायण में सीता बनीं दीपिका गुजरात की वड़ोदरा सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंची थीं.
नीतीश भारद्वाज
'महाभारत' सीरियल में कृष्ण की भूमिका निभाने वाले नीतीश भारद्वाज 1996 से 1998 तक बीजेपी के लोकसभा सांसद रहे हैं.
रूपा गांगुली
'महाभारत' सीरियल की द्रौपदी रूपा गांगुली इस समय राज्यसभा सांसद हैं. वे इन दिनों पश्चिम बंगाल में बीजेपी के लिए प्रचार कर रही हैं. साल 2015 में बीजेपी में शामिल हुईं रूपा गांगुली अब पश्चिम बंगाल की राजनीति में बड़ा चेहरा बन चुकी हैं.
गजेंद्र चौहान
'महाभारत' में युधिष्ठिर बने गजेंद्र चौहान भी बीजेपी से जुड़े. वे बीजेपी के एक्टिव मेंबर हैं. फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के चेयरमैन का पद भी इन्होंने संभाला. इस दौरान इनका विरोध भी हुआ.
दारा सिंह
भारत के मशहूर रेसलर और 'रामायण' में हनुमान बने दारा सिंह भी राजनीति से जुड़े थे. उन्हें साल 2003 में राज्यसभा के लिए नोमिनेटेड किया गया था. अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में बीजेपी ने दारा सिंह को राज्यसभा भेजा था.
अरुण गोविल
'रामायण' के राम यानी अरुण गोविल ने भी बीते दिन बीजेपी का दामन थामा है. इसकी चर्चाएं जोरों पर है. अरुण गोविल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.