Rani Mukerji ने खरीदा इतने करोड़ का लग्जरी घर, PHOTOS देख फटी रह जाएंगी आंखें

Rani Mukerji Bought Luxurious House: रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने मुंबई में एक कीमती और आलीशान घर खरीदा है. जिसमें स्विमिंग पूल, गेमिंग एरिया जैसी कई सुविधाएं हैं. रानी ने रुस्तमजी पैरामाउंट में घर लेकर बॉलीवुड की उन 5 सेलेब्रिटीज में अपना नाम शामिल कर लिया है, जो इस लग्जरी घर को अपने नाम कर चुकी हैं. आइए बताते हैं इस घर की खूबियां और दिखाते हैं कुछ INSIDE PHOTOS...

1/7

नया घर है बेहद प्यारा

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) इन दिनों अपने नए घर को लेकर सुर्खियों में हैं. (फोटो साभार : Instagram@Ranimukerjifans)

2/7

रुस्तमजी पैरामाउंट में है घर

रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) बीते दिनों रुस्तमजी पैरामाउंट में घर खरीदने वाली 5वीं सेलिब्रिटी बन गई हैं. (फोटो साभार : Instagram@Ranimukerjifans)

3/7

इन सेलेब्रिटीज ने भी लिया नया घर

इसके पहले दिशा पटानी, टाइगर श्रॉफ, हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या ने भी इसी सोसायटी में घर खरीदा है. (फोटो साभार : Instagram@Ranimukerjifans)

4/7

22वें फ्लोर पर है ये घर

टाइम्स की खबर के अनुसार रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) का यह घर 22वें फ्लोर पर होगा. उनके घर 3545 स्क्वायर फीट कार्पेट में बना हुआ है. (फोटो साभार : Instagram@Ranimukerjifans)

5/7

समंदर का नजारा

रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) का ये आलीशान घर समुद्र का खूबसूरत नजारा भी दिखाता है, बता दें कि ये घर 4 प्लस 3 बीएचके का है. (फोटो साभार : Instagram@Ranimukerjifans)

6/7

इतने करोड़ है कीमत

आपको जानकर हैरानी होगी कि रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने इस घर के लिए  7.12 करोड़ की कीमत अदा की है. (फोटो साभार : Instagram@Ranimukerjifans)

7/7

तस्वीरें हुईं वायरल

रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) के घर खरीदने की खबर के बाद इस बिल्डिंग की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. (फोटो साभार : Instagram@Ranimukerjifans)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link