Alwar News: डीएम ने शहर का किया औचक निरीक्षण, गंदगी देख भड़की, जल्द सफाई के दिए निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2578379

Alwar News: डीएम ने शहर का किया औचक निरीक्षण, गंदगी देख भड़की, जल्द सफाई के दिए निर्देश

Alwar News: जिला कलेक्टर डॉक्टर अर्तिका शुक्ला ने आज सुबह सुबह सेठ की बावड़ी,करौली कुंड ,तिलक मार्केट, सहित तांगा स्टेण्ड व सार्वजनिक शोचालयो का किया औचक निरीक्षण, जिसमें नगर निगम आयुक्त को निर्देश देते हुए सम्बंधित विभागीय कर्मचारियों को लगाई फटकार.

Alwar News:  डीएम ने शहर का किया औचक निरीक्षण, गंदगी देख भड़की, जल्द सफाई के दिए निर्देश

Alwar News: जिला कलेक्टर डॉक्टर अर्तिका शुक्ला ने आज सुबह सुबह सेठ की बावड़ी,करौली कुंड ,तिलक मार्केट, सहित तांगा स्टेण्ड व सार्वजनिक शोचालयो का किया औचक निरीक्षण, जिसमें नगर निगम आयुक्त को निर्देश देते हुए सम्बंधित विभागीय कर्मचारियों को लगाई फटकार, दिए सख्त निर्देश . अब होगी नये साल की नई थीम से सफाई.

जानकारी के अनुसार आज सुबह जब जिला कलेक्टर ओचक निरक्षण के लिए पहुँची, तो प्रसासन में हलचल मच गई. जहाँ सबसे पहले जिला कलेक्टर ने सैनी धर्मशाला के पीछे बावड़ी का निरीक्षण किया. उन्होंने नगर निगम आयुक्त को बावड़ी की साफ सफाई व मरम्मत करने के निर्देश दिए. 

वहीं कहा कि नए साल की नही मुहिम के तहत साफ सफाई जल्दी हो जानी चाहिए और आने वाले एक सप्ताह में क्या क्या काम हुए उसकी रिपोर्ट बनाकर पेश की जाए. जहां मौके पर उपस्थित मोहल्ले वासियों से सफाई में श्रमदान करने का आह्वान किया. उन्होंने बताया कि साफ सफाई के क्या क्या फायदे है और आस पास लोगों को सफाई में आने वाली परेशानी सुनी. 

इसके बाद करौली कुंड का निरीक्षण किया तथा करौली कुंड, राजा जी के बास मैं बने सार्वजनिक शौचालय को मरम्मत कर पिंक टॉयलेट बनाने के निर्देश दिए ओर कहा कि पिंक टॉयलेट सहित मरम्मत का काम भी जल्दी होना चाहिए. इसके पश्चात तिलक मार्केट स्थित शौचालय का निरीक्षण किया तथा मरम्मत कर रिंग टॉयलेट बनाने के निर्देश दिए. 

तांगा स्टैंड पर जिला कलेक्टर ने पहुँचकर मौका मुआयना किया. तांगा स्टेण्ड पर बड़ा शौचालय तथा तांगा स्टैंड पर इंटर टाइल्स लगाने के निर्देश दिए और जहां भी आस पास कचरे का ढेर दिखाई दिया. उसको जल्दी उठाने के निर्देश सहित कहा कि अगर समझाईस के बाद भी लोग अगर गन्दगी फैलाते है उनपर भी जुर्माना लगा कर वसूला जाए. 

सबसे आखिर में कबीर कॉलोनी स्थित शौचालय का निरक्षण के बाद निर्देश दिए की इनको भी पिंक टॉयलेट बनाया जाये और नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए की शहर में निरंतर साफ सफाई का कार्य चलाएं तथा बड़े नालों की साफ सफाई कराए. ये पूरा काम नये साल की नई थीम पर जल्दी से जल्दी किया जाये.

Trending news