क्या आपको K3G की छोटी `पू` याद है, ग्लैमरस PHOTOS देख पहचान नहीं पाएंगे
अभिनेत्री मालविका राज (Malvika Raaj) ने करण जौहर (Karan Johar) की `कभी खुशी कभी गम` (Kabhi Khushi Kabhie Gham) में करीना कपूर के बचपन का किरदार निभाया था.
अभिनेत्री मालविका राज (Malvika Raaj) ने करण जौहर (Karan Johar) की 'कभी खुशी कभी गम' (Kabhi Khushi Kabhie Gham) में करीना कपूर के बचपन का किरदार निभाया था.
हमने मालविका के इंस्टाग्राम फीड पर स्क्रॉल किया और यह पता लगाया कि वह अब पू-ग्लैम है!
दिलचस्प बात यह है कि मालविका ने 2010 में फेमिना मिस इंडिया में भी भाग लिया था
उन्होंने 'जयदेव' नामक एक तेलुगु फिल्म में काम किया था.
कहा जा रहा है कि वह रिनजिंग डेन्जोंगपा के साथ 'स्क्वाड' में दिखाई देंगी.
मालविका अपने इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं.
वह लगातार अपनी बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
मालविका वाकई इतनी हॉट हैं कि वह आज रियल लाइफ 'पू' नजर आती हैं.
मालविका की ये बिकिनी तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
खबर है कि मालविका जल्द ही हिंदी फिल्मों में भी डेब्यू करने वालीं हैं. सभी तस्वीरें साभार: Instagram@MalvikaRaaj