क्या आपको K3G की छोटी `पू` याद है, ग्लैमरस PHOTOS देख पहचान नहीं पाएंगे

अभिनेत्री मालविका राज (Malvika Raaj) ने करण जौहर (Karan Johar) की `कभी खुशी कभी गम` (Kabhi Khushi Kabhie Gham) में करीना कपूर के बचपन का किरदार निभाया था.

ऋतु त्रिपाठी Dec 27, 2020, 14:52 PM IST
1/10

अभिनेत्री मालविका राज (Malvika Raaj) ने करण जौहर (Karan Johar) की 'कभी खुशी कभी गम' (Kabhi Khushi Kabhie Gham) में करीना कपूर के बचपन का किरदार निभाया था.

2/10

हमने मालविका के इंस्टाग्राम फीड पर स्क्रॉल किया और यह पता लगाया कि वह अब पू-ग्लैम है! 

3/10

दिलचस्प बात यह है कि मालविका ने 2010 में फेमिना मिस इंडिया में भी भाग लिया था

4/10

उन्होंने 'जयदेव' नामक एक तेलुगु फिल्म में काम किया था.

5/10

कहा जा रहा है कि वह रिनजिंग डेन्जोंगपा के साथ 'स्क्वाड' में दिखाई देंगी.

6/10

मालविका अपने इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं. 

7/10

वह लगातार अपनी बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

8/10

मालविका वाकई इतनी हॉट हैं कि वह आज रियल लाइफ 'पू' नजर आती हैं.

9/10

मालविका की ये बिकिनी तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

10/10

खबर है कि मालविका जल्द ही हिंदी फिल्मों में भी डेब्यू करने वालीं हैं. सभी तस्वीरें साभार: Instagram@MalvikaRaaj 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link