Rishi Kapoor की फिल्मों के वे 10 दमदार डायलॉग, जो दिलाएंगे हमेशा उनकी याद

ऋषि कपूर साल 1970 में पिता राज कपूर की फिल्म `मेरा नाम जोकर` में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आए थे. इसके बाद 1973 में उन्होंने फिल्म `बॉबी` से बतौर हीरो बॉलीवुड डेब्यू किया था.

1/10

लव आजकल:

'लव आजकल' में ऋषि कपूर का डायलॉग, 'जाने से पहले एक आखिरी बार मिलना क्यों जरूरी होता है.'

2/10

जब तक है जान फिल्म:

'जब तक है जान' फिल्म में ऋषि कपूर के इस डायलॉग ने जमकर तालियां बटोरीं. 'हर इश्क का एक वक्त होता है, वो हमारा वक्त नहीं था, पर इसका ये मतलब नहीं कि वो इश्क नहीं था.' 

3/10

औरंगजेब फिल्म:

2013 में रिलीज हुई फिल्म 'औरंगजेब' में ऋषि कपूर का बेमिसाल रोल देखने को मिला था. इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, अर्जुन कपूर जैसे दमदार एक्टर भी नजर आए थे, फिल्म में ऋषि कपूर का डायलॉग, 'बादशाहत भाई चारे को नहीं देखती.' काफी हिट रहा. 

4/10

फिल्म प्रेम रोग:

ऋषि कपूर की फिल्म 'प्रेम रोग' बंपर हिट साबित हुई, फिल्म में ऋषि कपूर का डायलॉग, 'प्रेम तो वो रोग है जो आसानी से लगता नहीं, और जब लग जाता है तो कभी मिटता नहीं,' इसके अलावा इसी फिल्म के डायलॉग, 'रीति-रिवाज इंसानों की सहूलियत के लिए बनाए जाते हैं, इंसान रीति रिवाज के लिए नहीं' पर काफी तालियां बजी थीं. 

5/10

दो दूनी चार फिल्म:

'खाली फीस भरने से पापा होने की ड्यूटी पूरी नहीं होती, पापा की ड्यूटी होती है बच्चों की खुशियां.'

6/10

दीवाना फिल्म

ऋषि कपूर की फिल्म 'दीवाना' आज भी दिल जीत जाती है, इस फिल्म का उनका डायलॉग, 'मैं मरकर भी न मर सका, और न जी कर जी सकता हूं,'

7/10

झूठा कहीं का फिल्म:

'सुबह का भूला अगर शाम को घर लौटे तो उसे भूला नहीं कहते.. पर शाम का भूला अगर सुबह लौटे से उसे दूध का धुला भी तो नहीं कहते,'

8/10

मुल्क फिल्म:

ऋषि कपूर फिल्म 'मुल्क' में तापसी पन्नू के साथ नजर आए थीं. इस फिल्म में ऋषि कपूर का दमदार रोल देखने को मिला था, फिल्म में ऋषि कपूर के कई डायलॉग पर तालियां बजीं लेकिन, 'गले लगाकर सवाल पूछेगा, कलेजा निकाल कर हाथ में रख दूंगा, उंगली उठाकर पूछेगा तो याद रखिएगा मेरी जवाबदारी आप से नहीं.. अपने ईमान से है, अपने मुल्क से है.'

9/10

लैला मजनू फिल्म:

'दुनिया के सितम याद, न अपनी ही वफा याद, अब कुछ भी नहीं मुझको मोहब्त के सिवा याद.' इसी फिल्म का ऋषि कपूर का एक और डायल़ग, 'नवाजिश, कर्म, शुक्रिया, मेहरबानी, मुझे बक्श दिया आपने जिंदगानी.'

10/10

फना:

आमिर खान और काजोल की फिल्म 'फना' में ऋषि कपूर का डायलॉग 'शराब पीने दे मस्जिद में बैठकर गालिब, या वो जगह दिखा दे जहां खुदा न हो' बेहद हिट रहा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link