B`Day: Rita Bhaduri को क्यों परेशान करता था जया बच्चन से जुड़ा ये सवाल

रीता भादुरी (Rita Bhaduri) ने इंडस्ट्री में पॉजिटिव और निगेटिव दोनों तरह के किरदार निभाए हैं.

ऋतु त्रिपाठी Nov 04, 2020, 16:55 PM IST
1/5

दरअसल जया बच्चन का शादी के पहले का नाम जया भादुरी था. रीता भादुरी का भी सरनेम यही  था, दोनों की कद काठी भी तकरीबन एक जैसी ही दिखती थी. इस वजह से कई लोग रीता भादुरी को जया भादुरी की बहन समझते थे. 

2/5

कई बार इंटरव्यू में उनसे यह सवाल भी पूछ लिया जाता था. एक बार जयपुर में वह किसी पत्रकार पर इसी सवाल को लेकर भड़क उठी थीं. 

3/5

अपनी इस नाराजगी वाली बात को भी वह खुद ही बातचीत में सुना दिया करती थीं.

4/5

एक्ट्रेस रीता भादुड़ी टीवी इंडस्ट्री और फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा रही हैं. 4 नवंबर को उनका जन्म हुआ था. उन्होंने इंडस्ट्री में पॉजिटिव और निगेटिव दोनों तरह के किरदार निभाए हैं. 

5/5

जुलाई 2018 में रीता का निधन हो गया. उन्हें किडनी में समस्या थी, जिसके कारण हर दूसरे दिन उन्हें डायलिसिस कराना होता था. लेकिन अपनी बीमारी के बाद भी वह काम में लगी रहती थीं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link