लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन के 90 घंटे वाले बयान को लेकर लोग लगातार अपनी सोशल मीडिया पर राय दे रहे हैं. कोई उन्हें इस बयान पर ट्रोल कर रहा है तो कोई मेंटल हेल्थ को लेकर बात कर रहा है. वहीं, अब इस मामले में दीपिका पादुकोण भी आ गई हैं.
Trending Photos
Deepika Padukone on SN Subrahmanyan: इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति ने कुछ दिन पहले 70 घंटे काम करने की सलाह दी थी. लेकिन अब उनसे दो कदम आगे निकलकर लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन ने लोगों को 90 घंटे काम करने की एडवाइस दी है. साथ ही कहना है कि रविवार को भी काम करो. इस बयान के साथ ही उन्होंने कुछ ऐसी बातें कहीं जिससे सोशल मीडिया दो फाड़ हो गया है. कोई उनके इस बयान का सपोर्ट कर रहा है तो कोई उनके बयान को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहा है. लेकिन अब इस मामले में दीपिका पादुकोण कूद पड़ी हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि इतनी बड़ी पोजीशन पर आने के बाद लोगों का इस तरह का बयान शॉकिंग है.
भड़क गईं दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने इंस्टा स्टोरी पर इसे लेकर पोस्ट किया है. दीपिका ने Faye D'Souza के पोस्ट को इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा- 'सीनियर पोजीशन के व्यक्ति के मुंह से ये सब बातें सुनकर शॉक्ड हूं. मेंटल हेल्थ मैटर करती है.' एक्ट्रेस का ये कमेंट झट से वायरल हो गया.'
क्या कहा लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन ने?
L&T के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन ने कहा कि 'रविवार को कर्मचारियों को घर पर टाइम नहीं बिताना चाहिए. आप घर में बैठकर क्या करेंगे. अपनी पत्नी को कितनी देर तक घूरेंगे. आपकी पत्नी भी आपको कितनी देर तक घूरेगी.' संडे को काम करने की सलाह देने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
खुशी होगी लोग 90 घंटे काम करेंगे
दरअसल, लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन से हाल ही में एक सवाल पूछा गया था कि आपकी अरबों डॉलर की कंपनी है. बावजूद इसके आप अपने कर्मचारियों को शनिवार के दिन भी काम कराते हैं. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि 'मुझे इस बात का अफसोस कि मैं लोगों से रविवार को काम नहीं करवा पा रहा हूं. मुझे खुशी होगी कि मैं उनके संडे भी काम करवा पाता.'
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.