Ronit Roy की भतीजी लगती हैं हुस्न की परी, Photos देख फिदा हो जाएंगे आप
Who is Kiara Bose Roy? : रॉनित रॉय (Ronit Roy) और रोहित रॉय (Rohit Roy) बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर हैं. दोनों भाइयों की की जोड़ी काफी पॉपुलर है और लोग दोनों को पसंद करते हैं. आज हम रॉनित रॉय और रोहित रॉय की बात नहीं करेंगे, बल्कि इनके परिवार की लाडली बेटी की बात करेंगे, जो कि बेहद हसीना है. आप भी देखें तस्वीरें...
कियारा है बेहद खूबसूरत
रॉनित रॉय (Ronit Roy) की भतीजी और रोहित रॉय (Rohit Roy) की बेटी कियारा बोस रॉय (Kiara Bose Roy) बेहद खूबसूरत हैं. उनके पापा रोहित रॉय अक्सर उनके साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
सोशल मीडिया से हैं दूर
रोहित रॉय (Rohit Roy) की बेटी कियारा बोस रॉय (Kiara Bose Roy) सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं हैं. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी प्राइवेट है. ऐसे में उनकी पर्सनल तस्वीरें जल्दी देखने को नहीं मिलतीं.
खूब वायरल हुआ था वीडियो
रोहित रॉय (Rohit Roy) की बेटी कियारा बोस रॉय (Kiara Bose Roy) का बीते दिनों वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें वो एयरपोर्ट पर सिसक-सिसक कर रोती नजर आई थीं. वो अपने बड़े पापा रॉनित रॉय और पापा रोहित रॉय के गले लग कर रो रही थीं.
पढ़ाई करने के लिए गई विदेश
रोहित रॉय (Rohit Roy) की बेटी कियारा बोस रॉय (Kiara Bose Roy) अपने परिवार से दूर जाने की वजह से रो रहीं हैं. वो अपनी फैमिली को छोड़कर पढ़ाई करने के लिए विदेश जा रही हैं.
अब चार साल के लिए रहेगी परिवार से दूर
रोहित रॉय (Rohit Roy) की बेटी कियारा बोस रॉय (Kiara Bose Roy) ने धीरू भाई अंबानी स्कूल से अपनी पढ़ाई की और अब आगे की पढ़ाई Brown University से कर रही हैं, जहां उन्हें चार साल तक रहना है.
परिवार के करीब हैं कियारा
रोहित रॉय (Rohit Roy) की राडली कियारा बोस रॉय (Kiara Bose Roy) को उनका पूरा परिवार छोड़ने आया है. इससे साफ हो रहा है कि वो रॉनित रॉय (Ronit Roy) और बाकी परिवार वालों के कितने करीब हैं.
कियारा हैं स्टाइलिश
रोहित रॉय (Rohit Roy) की राडली कियारा बोस रॉय (Kiara Bose Roy) का फी स्टाइलिश और खूबसूरत हैं. उनकी खूबसूरती देखने के बाद आप भी पूछ बैठेंगे कि इन बी-टाउन में एंट्री कब हो रही है.
देखें वीडियो
खूब वायरल हुआ था कियारा बोस रॉय का एयरपोर्ट वीडियो