Rubina Dilaik Transformation: रुबीना दिलैक का ब्यूटी ट्रांसफॉर्मेशन, `किन्नर बहू` को कोई पहचान भी नहीं पाता
Rubina Dilaik Transformation Journey: टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) अपनी खूबसूरती के दम पर खूब तारीफें बटोरती हैं. हालांकि एक्ट्रेस की कुछ ऐसे पुरानी तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं जिनमें उनकी पहचान तक नहीं पड़ती है.
रुबीना दिलैक ट्रांसफॉर्मेशन
रुबीना दिलैक के करियर के शुरू के दिनों से लेकर अब तक जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिलता है. आगे की स्लाइड्स में देखिए रुबीना की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें.
सोशल मीडिया एक्टिव
एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी एक से बढ़कर एक शानदार तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
काइली जेनर से हो रही तुलना
रुबीना ने जो अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं उन्हें देखने के बाद फैंस उनकी तुलना काइली जेनर से कर रहे हैं.
रुबीना का मेकअप
दरअसल इस लुक के लिए रुबीना ने जो मेकअप और हेयरस्टाइल ऑप्ट किया है वो हू-ब-हू काइली का ही है.
काइली को किया कॉपी
ऐसे में नेटिजंस का कहना है कि रुबीना फैशन के मामले में काफी हद तक काइली को फॉलो करती हैं.
रुबीना का स्ट्रगल
रुबीना ने ये शोहरत सालों कड़ी मेहनत के बाद हासिल की हैं. रुबीना उन हीरोइनों में से हैं जिनका इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं रहा है.
किन्नर बहू से हुईं मशहूर
रुबीना को सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग सीरीयल 'किन्नर बहू' से मिली.
अभिनव शुक्ला से रचाई शादी
बता दें कि रुबीना ने अभिनेता अभिनव शुक्ला से शादी की है. दोनों की शादी काफी सुर्खियों में रही.