हद से ज्यादा छोटी ड्रेस में सड़क पर निकलीं Sakshi Chopra, लोगों ने दिए ये रिएक्शन!

Sakshi Chopra Glamorous Pics Viral: कई धार्मिक फिल्मों और टीवी शो के निर्माता रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की परपोती साक्षी चोपड़ा ( Sakshi Chopra) अपनी बोल्डनेस के चलते आए दिन चर्चा में रहती हैं. एक बार फिर उनकी कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिन्हें देखकर लोग दंग रह गए हैं. वह काफी छोड़ी सी ड्रेस में सड़क पर घूमती नजर आ रही हैं. देखिए ये तस्वीरें...

1/6

पिंक शॉर्ट ड्रेस में साक्षी

साक्षी चोपड़ा ने पिंक शॉर्ट ड्रेस में अपने हुस्न का जलवा बिखेरा है. अब उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.  

2/6

खींचा लोगों का ध्यान

लंबे समय तक मुंबई से बाहर रहने के बाद अब साक्षी आए दिन शहर में नजर आती हैं. उनका अंदाज हॉलीवुड एक्ट्रेसेज को भी मात देता है साथ ही वह अपने हुस्न और बोल्डनेस से  लोगों का ध्यान खींचती हैं. Sakshi Chopra Bold Pics

3/6

लोगों ने कही ये बात

साक्षी की ये तस्वीरें देखकर कमेंट बॉक्स में जहां कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ उन्हें विदेशी संस्कृति वाला बताकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.  

4/6

सोशल मीडिया पर हैं काफी एक्टिव

बता दें कि साक्षी चोपड़ा ( Sakshi Chopra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं वह आए दिन अपनी हॉट तस्‍वीरें और वीडियोज शेयर करती हैं. उन्हें तकरीबन 5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स फॉलो करते हैं. 

5/6

रामानंद सागर की पोती की बेटी हैं साक्षी

साक्षी चोपड़ा टीवी प्रोड्यूसर मीनाक्षी सागर की बेटी हैं, जो रामानंद सागर की पोती हैं. मॉडल होने के साथ सिंगर और सॉन्ग राइटर भी हैं. 

6/6

परदादा की राह पर हैं साक्षी

साक्षी ने लंदन (Trinity School Of London) से पढ़ाई की है और फिर The Lee Strasberg Theatre & Film Institute in California से फिल्ममेकिंग का कोर्स किया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link