तस्वीरों में देखें, कैसी थी `छोटे अमर चौधरी` की लाइफ
नहीं रहे मोहित बघेल, शो `छोटे मियां` के साथ शोबिज में अपने करियर की शुरुआत की थी.
1/12
फैंस को लगा बड़ा झटका
महज 27 साल में हुआ निधन. फैंस को लगा बड़ा झटका.
2/12
सलमान खान के साथ फिल्म रेडी में भी स्क्रीन शेयर कर चुके थे
यहां तक कि वह सलमान खान के साथ फिल्म 'रेडी' में भी स्क्रीन शेयर कर चुके थे. मोहित ने 'रेडी' में छोटे अमर चौधरी का दमदार किरदार निभाया था.
3/12
मोहित ने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी पहचान बनाई
मोहित बघेल के हुए अचानक निधन से हर कोई सदमे में है. बता दें, मोहित से छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी पहचान बहुत ही कम समय में बना ली थी.
4/12
बॉलीवुड में शोक की लहर है
राज के इस ट्वीट के बाद पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है.
5/12
नहीं रहे मोहित बघेल
इस खबर की पुष्टि कॉमेडी सर्कस के लेखक और निर्देशक और 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के निर्देशक राज शांडिल्य (Raaj Shaandilyaa) ने की है.
6/12
7/12
8/12
9/12
10/12
11/12
12/12