सऊदी अरब के मंत्री से मिले सलमान-शाहरुख और सैफ अली खान, अक्षय कुमार ने भी मिलाया हाथ
नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार्स की कुछ तस्वीर सामने आई हैं जिनमे वो सऊदी अरब के संस्कृति मंत्री बद्र बिन फरहान अल सऊद से मुलाकात करते दिखाई दे रहे हैं. सऊदी मंत्री से मुलाकात करने वाले स्टार्स की लिस्ट में सलमान खान, शाहरुख खान, सैफ अली खान और अक्षय कुमार शामिल है.
सऊदी मंत्री से मिले बॉलीवुड स्टार्स
मुंबई में शाहरुख खान, सलमान सैफ अली खान और अक्ष्य कुमार से मुलाकात की है. इन मुलाकातों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आगे की स्लाइड्स में देखिए इनकी तस्वीरें. (Photo Source- @baderaalsaud Instagram)
फरहान अल सऊद ने शेयर की तस्वीरें
बद्र बिन फरहान अल सऊद ने तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है,''बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, सैफ अली खान समेत भारतीय फिल्म समुदाय के सदस्यों से मुलाकात काफी अच्छी रही और एक साथ मिलकर साझेदारी की संभावनाओं को तलाशा गया।'' (Photo Source- @baderaalsaud Instagram)
मुस्कुराते हुए मुलाकात
इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सभी स्टार्स सऊदी मिनिस्टर बद्र बिन फरहान अल सऊद से मुस्कुराते हुए मुलाकात करते दिखाई दे रहे हैं. (Photo Source- @baderaalsaud Instagram)
खुश दिखे बद्र बिन फरहान
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि जहां अक्षय कुमार उनसे हाथ मिलाते दिखाई दिए तो वहीं बाकी स्टार्स भी उनके साथ बैठकर पोज देते दिखाई दिए और इस दौरान बद्र बिन फरहान भी काफी खुश दिखाई दे रहे थे (Photo Source- @baderaalsaud Instagram)
मुलाकात का कारण जानने की इच्छा
सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं और हर कोई इस मुलाकात का कारण जानने की इच्छा जाहिर कर रहा है. (Photo Source- @baderaalsaud Instagram)