इस बोल्ड कॉमेडी वेब सीरीज में नजर आएंगी Sameeksha Bhatnagar, See Pics

इस सीरीज ने समीक्षा को `पोस्टर बॉयज` के निर्देशक श्रेयस तलपड़े के साथ फिर से जोड़ा.

ऋतु त्रिपाठी Nov 30, 2020, 18:23 PM IST
1/8

इस शो में अभिनेता-हास्य कलाकार कृष्णा अभिषेक भी हैं. 

2/8

उन्होंने कहा, 'शूट शुरू हो चुका है. यह बिल्कुल दिमाग उड़ाने वाला और प्रफुल्लित करने वाला है. हमें बोर्ड पर एक शानदार टीम मिल गई है और हम सभी इसे बेहतर बनाने के लिए तैयार हैं.'

3/8

इस सीरीज ने समीक्षा को 'पोस्टर बॉयज' के निर्देशक श्रेयस तलपड़े के साथ फिर से जोड़ा. 

4/8

श्रेयस  'जो हुकुम मेरे आका' में उनके सह-कलाकार भी हैं.

5/8

सीरीज का निर्देशन राजीव रुहिया ने किया है.

6/8

समीक्षा स्टार प्लस के शो वीरा-एक वीर की अरदास, उत्तरन, देवों के देव-महादेव, बाल वीर, कुमकुम भाग्य आदि में नजर आ चुकी हैं.

7/8

टीवी की दुनिया में नाम कमाने के बनाद समीक्षा ने हिंदी सिनेमा की ओर रुख किया.

8/8

उन्होंने हिंदी सिनेमा में कदम मधुर भंडारकर की फिल्म कैलेंडर गर्ल्स से रखा. फोटो साभार: Instagram@SameekshaBhatnagar

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link