Sana Khan और Anas Sayied कश्मीर में मना रहे हैं हनीमून, PHOTOS VIRAL

सना खान (Sana Khan) और उनके पति मुफ्ती अनस सैयद (Anas Sayied) इन दिनों अपना हनीमून एंजॉय कर रहे हैं.

ऋतु त्रिपाठी Dec 07, 2020, 07:07 AM IST
1/7

सना खान ने हाल ही में अपने इंस्टास्टोरी पर अपने हनीमून की फोटो शेयर की हैं.

2/7

सना खान ने फ्लाइट के अंदर से भी तस्वीरें शेयर की हैं, इन तस्वीरों में सना बुरके में छिपी नजर आ रही हैं.  

3/7

सना खान ने इंस्टास्टोरी पर दो वीडियोज भी शेयर किए, जिसमें वो अपने पति मुफ्ती अनस के साथ दिखाई दे रही हैं. 

4/7

वीडियो में सना खान होटल की बालकनी में बैठकर कश्मीर की वादियों को देखकर कह रही हैं कि वाह क्या व्यू है. 

5/7

आपको बता दें कि सना खान (Sana Khan) और अनस सैयद (Anas Sayied) ने 20 नवम्बर को शादी की थी. 

6/7

यूं अचानक उनकी शादी की खबर से लोगों को काफी आश्चर्य हुआ था. 

7/7

याद दिला दें कि शादी से कुछ महीने पहले ही सना ने बॉलीवुड को अलविदा कहा था. उन्होंने सोशल मीडिया पर यह कहते हुए बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान किया था कि अब वह अल्लाह की दिखाई राह पर चलने वाली हैं. सभी तस्वीरें साभार: Instagram@SanaKhan

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link