Sanwaliya Seth news: राजस्थान के मेवाड़ के प्रसिद्ध चित्तौड़गढ़ जिले के श्री सांवलिया सेठ के भंडार से करोड़ों की राशि प्राप्त हुई है. तीसरे चरण की गणना पूरी होने के बाद अब तक कुल 12 करोड़ 44 लाख 79 हजार रुपए प्राप्त हुए हैं. चौथे चरण की गिनती बुधवार को होगी.
Trending Photos
Chittorgarh Sanwaliya Seth: मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से प्राप्त दान राशि की तीसरे चरण की गणना पूरी हो गई. अब तक भंडार से 12 करोड़ 44 लाख 79 हजार रुपए प्राप्त हुए है. सोमवार तक दो चरणों की गणना में ठाकुरजी के भंडार से 7 करोड़ 76 लाख 69 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई थी. शेष बची राशि की गणना मंगलवार को की गई.
सोना तथा चांदी का तौल करना भी शेष
मंगलवार को हुई गणना में भंडार से 4 करोड़ 68 लाख 10 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई. इस तरह तीनों चरणों की गणना में ठाकुरजी के भंडार से अब तक कुल 12 करोड़ 44 लाख 79 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई. चौथे चरण की गणना बुधवार को की जाएगी. साथ ही ठाकुरजी के भंडार से प्राप्त सोना तथा चांदी का वजन करना भी शेष रहा. इधर मंदिर मंडल भेंट कक्ष कार्यालय में नगद व मनी ऑर्डर के रूप में प्राप्त राशि की गणना व भेंट स्वरूप प्राप्त सोना तथा चांदी का तौल करना भी शेष रहा.
तीसरे चरण की गणना के दौरान ये रहे मौजूद
मंगलवार को तीसरे चरण की गणना करने के दौरान मन्दिर मण्डल बोर्ड के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, बोर्ड सदस्य संजय कुमार मण्डोवरा, ममतेश शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, शम्भू सुथार, भेरूलाल सोनी, संस्थापन प्रभारी लेहरी लाल गाडरी, मंदिर व्यवस्था व प्रोटोकॉल प्रभारी राजेंद्र शर्मा, संपदा व सुरक्षा प्रभारी भेरुगिरी गोस्वामी, सहायक सुरक्षा प्रभारी बिहारी लाल गुर्जर सहित मंदिर मंडल तथा क्षेत्रीय बैंकों के कर्मचारी मौजूद थे.
रिपोर्टर- ओम प्रकाश
ये भी पढ़ें- आसाराम को सालों बाद सुप्रीम कोर्ट से राहत, लेकिन अभी जेल से बाहर आने में लगेगा समय
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!