Sandeep Nahar Suicide: सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव थे संदीप, देखिए कुछ खास Pics

Sandeep Nahar Suicide: बॉलीवुड अभिनेता संदीप नाहर (Sandeep Nahar) की सुसाइड की खबर ने एक बार फिर लोगों के दिल दहला दिए हैं. संदीप को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फिल्म `एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी` और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर `केसरी` से पहचान मिली. संदीप नाहर (Sandeep Nahar) की सोशल मीडिया प्रोफाइल देखकर पता लगता है कि वह काफी जिंदादिल इंसान थे. आइए आपको बताते हैं संदीप से जुड़ीं कुछ बातें और दिखाते हैं उनकी कुछ खास तस्वीरें...

ऋतु त्रिपाठी Feb 16, 2021, 09:55 AM IST
1/9

यादगार रोल निभाए

संदीप नाहर (Sandeep Nahar) ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम करके अपना नाम कमाया था. उनके निभाए रोल छोटे भले ही हों लेकिन वह यादगार रोल निभाने के लिए जाने जाते थे.  

2/9

ऐसी है सफलता की कहानी

उनके इंस्टाग्राम वॉल पर कई ऐसी तस्वीरें हैं जो उनकी सफलता की कहानी बयां करती हैं.

 

3/9

गोरेगांव में किया सुसाइड

मंगलवार को उस समय लोगों को झटका लगा जब खबर आई कि संदीप नाहर ने मुंबई के गोरेगांव में कथित सुसाइड कर लिया. 

4/9

सुसाइड के पहले बनाया था वीडियो

संदीप नाहर (Sandeep Nahar) ने इससे पहले शाम को ही सोशल मीडिया पर तकरीबन 10 मिनट का एक वीडियो और सुसाइड नोट पोस्ट किया था.

 

5/9

पत्नी पर लगाए आरोप

 इस वीडियो और नोट के जरिए उन्होंने पत्नी और सास पर कई गंभीर आरोप लगाए थे.

6/9

34 हजार फॉलोअर्स

इंस्टाग्राम पर संदीप नाहर काफी एक्टिव थे और उनके करीब 34 हजार फॉलोअर्स थे. उन्होंने कुल 403 पोस्ट किए थे, जबकि वो 364 लोगों को फॉलो करते थे.

7/9

कई फिल्मों में किया काम

वर्कफ्रंट की बात करें तो संदीप केसरी और एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी के अलावा कुछ टीवी शोज व अन्य फिल्मों में भी नजर आ चुके थे. 

8/9

रिया चक्रवर्ती के करीबी

संदीप की प्रोफाइल पर नजर डालते हुए पता लगता है कि वह सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के भी करीबी थे. रिया के जन्मदिन पर उन्होंंने कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं.  

9/9

सुशांत को ऐसे किया था याद

सुशांत की मौत पर भी संदीप काफी दुखी थे, उन्होंने सुशांत के साथ वाले अपने एक इमोशनल सीन को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. (सभी तस्वीरें साभार: Instagram@SandeepNahar)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link