Penguin Cute Video: इन दिनों पेंगुइन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ये पक्षी अपने प्राकृतिक आवास में नजर आ रहे हैं. इस दौरान एक कपल गलती से उनके रास्ते में आ जाता है. इसके बाद पेंगुइन जो करता है, उसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं.
Trending Photos
Penguin Cute Video: पेंगुइन बेहद प्यारे और अनोखे पक्षी हैं. वे उड़ तो नहीं सकते, लेकिन भीषण ठंड में आराम से रह सकते हैं. दक्षिणी ध्रुव पर इनकी बड़ी आबादी रहती है. आपने पेंगुइन को मटकते हुए चलते या मस्ती करते हुए जरूर देखा होगा, लेकिन क्या कभी उनकी शिष्टाचार भरी हरकत देखी है?
हाल ही में पेंगुइन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ये पक्षी अपने प्राकृतिक आवास में नजर आ रहे हैं. इस दौरान एक कपल गलती से उनके रास्ते में आ जाता है. इसके बाद पेंगुइन जो करता है, उसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Watch: टी-शर्ट पहने बेबी गोरिल्ला का रेस्क्यू: इस्तांबुल एयरपोर्ट पर दिल छूने वाला वीडियो हुआ वायरल
पेंगुइन ने जिता कपल का दिल
अमेरिका की सिएरा (@ciera.ybarra), जो एक कंटेंट क्रिएटर हैं, उन्होंने इन दिनों एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जो अब खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक पेंगुइन अपने शिष्टाचार भरे व्यवहार से हर किसी का दिल जीत रही है. सिएरा एंटार्कटिका एक्सपेडिशन पर गई थीं, जहां उन्हें यह पेंगुइन देखने को मिली. उस वक्त वह कैमिली और केविन नाम के दो लोगों के साथ थीं. वीडियो में इस प्यारे पक्षी के शिष्ट व्यवहार को देखकर लोग हैरान रह गए और उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: जब 1954 में प्रयागराज में हुआ था कुंभ, पुराना वीडियो देख लोग बोले- धन्य है पावन भूमि
कपल के रास्ते में खड़ा होकर किया कुछ अजीब
वीडियो में दिखाया गया है कि एक कपल बर्फ की चादर पर खड़ा है और एक-दूसरे को गले लगाए हुए नजर आ रहे हैं. तभी पीछे से एक पेंगुइन आती है. पेंगुइन दोनों को देखकर वहीं रुक जाती है. न तो वह अपना रास्ता बदलती है, न ही आक्रामक होती है. वह बस शांतिपूर्वक कपल के हटने का इंतजार करती है.
यह देख कपल हंसने लगता है और पेंगुइन के लिए रास्ता छोड़ देता है. तभी सामने से एक और पेंगुइन आती हुई नजर आती है, जो इस दृश्य को और भी दिलचस्प बना देती है. वीडियो में पेंगुइन का यह शांत और शिष्टाचार भरा व्यवहार देखकर लोग काफी प्रभावित हुए हैं.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल
वायरल इस वीडियो अब तक 51.9 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 1 करोड़ 46 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे है. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "मैने कभी इतना इंतजार करते हुए पेंगुइन को नहीं देखी है." जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा, "बड़े क्यूट ढंग से चलते नजर आ रहे हैं."