हुस्न को दिखाने में कभी पीछे नहीं हटती ये एक्ट्रेस, टॉवल से लेकर बिकिनी तक में बिखेरे जलवे
हसीनाओं की अदाओं की बात की जाए तो टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख सोशल मीडिया पर कहर ढा रही हैं. संजीदा आए दिन इतनी बोल्ड तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती हैं जिसे देखकर फैंस भी दीवाने हो जाते हैं. आज हम आपको संजीदा शेख की बीते कुछ दिनों की 5 बोल्ड तस्वीरें दिखाते हैं जिसे देखकर आप भी कहेंगे हुस्न हो तो ऐसा.
नियॉन ड्रेस में दिखाई अदाएं
सबसे पहले संजीदा शेख की ये तस्वीर देखिए. इस तस्वीर में संजीदा आराम से जमीन पर नियॉन रंग की ड्रेस पहने बैठी हुई हैं और फैंस को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक पोज दे रही हैं.
पहना ओपन पिंक टॉप
अपने हुस्न को दिखाने से संजीदा कभी भी पीछे नहीं हटती. इस तस्वीर में संजीदा ने पिंक कलर का हल्का सा फ्रंट ओपन टॉप पहना हुआ है. जिसे देखकर आप भी कहेंगे काफी बोल्ड और ब्यूटीफुल हैं ये.
जालीदार टॉप में लगाया बोल्डनेस का तड़का
संजीदा की इस तस्वीर को देखिए. इस तस्वीर में संजीदा काले रंग का जालीदार टॉप पहने हुए हैं जिसे देखकर आप की नजरें उनसे हट नहीं पाएंगी.
बिकिनी में बिखेरा जलवा
पिंक कलर की बिकिनी के साथ संजीदा शेख ने अपनी सेल्फी शेयर की थी. इस सेल्फी में संजीदा ऐसे लुक्स दे रही हैं जो किसी को भी दीवाना बनाने के लिए काफी है.
तौलिया में दिखाया हुस्न
आखिर में संजीदा की ये तस्वीर देखिए. तस्वीर में संजीदा ने अपने आप को टॉवल से कवर किया हुआ है. जिसमें उनकी अदाएं देखने लायक हैं.