Sapna Choudhary Then and Now: 14 सालों में इतना बदल गया है लुक, देखकर कहेंगे- क्या ये वाकई सपना है?

Sapna Choudhary Transformation: पिछले 14 सालों से हरियाणा में कोई नाम गूंज रहा है तो वो है सपना चौधरी का. जिन्होंने अपने धमाकेदार डांस से हर किसी के दिल पर खूब राज किया और आज भी उनका जादू सिर चढ़कर खूब बोलता है. भले ही 14 सालों में सपना के तेवर और डांस ना बदले हों लेकिन उनका लुक पूरी तरह बदल चुका है.

1/6

सपना चौधरी आज हरियाणा की पहचान बन चुकी हैं. हरियाणवी इंडस्ट्री को एक अलग मुकाम पर पहुंचाने वाली सपना चौधरी को पूरे 14 साल हो चुके हैं लेकिन लोगों के दिलों दिमाग से उनकी खुमारी कम होती ही नहीं. (फोटो – सोशल मीडिया)

2/6

आज भी सपना के गाने पर खूब सीटियां बजती हैं और जमकर ठुमके लगते हैं. सपना का वही जादू आज भी बरकरार है कुछ अगर बदला है तो वो है सपना का अंदाज और लुक. समय के साथ सपना चौधरी के स्टाइल में काफी बदलाव आया है. (फोटो – सोशल मीडिया)

3/6

करियर के शुरुआत और आज की सपना को देखें तो दिन-रात का फर्क नजर आता है. सालों पहले सपना कुछ इस अंदाज में नजर आती थी. बेहद सिंपल सा सूट सलवा, बंधे हुए बाल.  कभी सिर पर दुपट्टा कर लेतीं तो कभी घूंघट. (फोटो – सोशल मीडिया)

4/6

जैसे-जैसे सपना शोहरत पाने लगीं सपना का स्टाइल भी निखरता गया. कुछ सालों बाद सपना चौधरी पूर बन ठन कर स्टेज पर पहुंचने लगीं. सपना खूबसूरत तो थी हीं लेकिन जब खूबसूरती में उन्होंने स्टाइल का तड़का लगाया तो कमाल हो गया. सपना के चर्चे दूर-दूर तक होने लगे. (फोटो – सोशल मीडिया)

5/6

धीरे-धीरे सपना चौधरी हरियाणा के साथ-साथ दिल्ली, यूपी, राजस्थान में भी छा गईं और उनका स्टाइल पहले से भी अधिक निखरता रहा. आज सपना का लुक पूरी तरह बदल चुका है वो पहले से कहीं ज्यादा स्टाइलिश हो चुकी हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)

6/6

सपना आज स्टेज पर जाती हैं तो उनका स्टाइल ट्रेंड में आ जाता है फिर चाहे उनका अंदाज देसी हो या विदेशी. सपना हरियाणवी इंडस्ट्री की सिर्फ धांसू डांसर ही नहीं बल्कि अपने स्टाइल से भी उन्होंने सभी को पीछे छोड़ दिया है. (फोटो – सोशल मीडिया) 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link