Sara Ali Khan ने यूं बजाया तबला, क्या आपने देखीं जयपुर वाली PHOTOS

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) अब एक्टिंग छोड़ तबला बजाना सीख रही हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी कह रही है. जहां उन्होंने तबला बजाते हुए एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है. दरअसल, इन दिनों सारा अली खान अपने कुछ करीबियों के साथ राजस्थान की सैर कर रही हैं. जहां से उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. सारा की मस्ती भरे मूड की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर छा गई हैं.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Tue, 02 Mar 2021-2:22 pm,
1/8

मस्ती भरा सफर

सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फैंस को राजस्थान की अपनी मस्ती से भरी यात्रा के बारे में बताया. (फोटो साभार: Instagramstory@Saraalikhan)

2/8

तबला वादक सारा

एक वीडियो में, सारा एक म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट बजाने में अपना हाथ आजमाती हुई दिखाई देती है. वह चेहरे पर स्माइल के साथ तबला बजा रही हैं. (फोटो साभार: Instagramstory@Saraalikhan)

3/8

गजब का फूड

इस मौके पर सारा जयपुर के स्वादिष्ट खाने का भी लुत्फ उठा रही हैं, ये तस्वीरें भी उनकी इंस्टास्टोरी में देखी जा सकती हैं. (फोटो साभार: Instagramstory@Saraalikhan)

4/8

इतनी मिठाइयां

सारा जयपुर में अपना समय कितने मजेदार अंदाज में बिता रही हैं. उसे हम इन तस्वीरों में साफ तौर पर देख सकते हैं. (फोटो साभार: Instagramstory@Saraalikhan)

5/8

मनीष मल्होत्रा भी हैं साथ

इन तस्वीरों में सारा अली खान के साथ सेलेब्रिटी फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी पोज देते नजर आ रहे हैं. (फोटो साभार: Instagramstory@Saraalikhan)

6/8

महलों वाले ठाठ

इन तस्वीरों में राजस्थान के महलों वाले ठाठ भी नजर आ रहे हैं. (फोटो साभार: Instagramstory@Saraalikhan)

7/8

लहरिया दुपट्टा

सफेद सलवार सूट में सारा और उनकी फ्रेंड ने जयपुर का फेमस शिफॉन लहरिया दुपट्टा कैरी किया है. (फोटो साभार: Instagramstory@Saraalikhan)

8/8

मां के साथ अजमेर में सारा

बीते दिनों सारा अली खान और उनकी मां अमृता सिंह ने अजमेर की दरगाह में मत्था टेका था. (फोटो साभार: Instagramstory@Saraalikhan)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link