`Scam 1992` फेम Pratik Gandhi की पत्नी हैं बला की खूबसूरत, `Sarabhai vs Sarabhai` में आई थीं नजर
`Scam 1992` में अभिनय के बाद प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) घर-घर में चर्चित चेहरा बन गए हैं, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में लोग कम ही जानते हैं. कई लोग तो ये भी नहीं जानते की प्रतीक मैरिड हैं. जी हां, प्रतीक मैरिड हैं और उनकी वाइफ भी एक्ट्रेस हैं. प्रतीक गांधी की पत्नी का नाम भामिनी ओझा गांधी है. भामिनी बेहद खूबसूरत हैं. भामिनी (Bhamini Oza Gandhi) टीवी इंडस्ट्री का चर्चित नाम हैं और वे कई कॉमेडी डेली सोप में भी नजर आ चुकी हैं.
साराभाई v / s साराभाई से मिली पहचान
'साराभाई v / s साराभाई' और 'खिचड़ी' जैसे सीरियल्स में भामिनी (Bhamini Oza Gandhi) अहम किरदार निभाते नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा भी वे कई डेली सोप में नजर आईं हैं, जिसमें लोगों ने उनके अभिनय को खूब पसंद भी किया है. भामिनी ने हिन्दी शोज के अलावा कई गुजराती शोज में भी काम किया है. (फोटो सौ. भामिनी इंस्टाग्राम)
इन सीरियल्स में किया काम
भामिनी ओझा गांधी (Bhamini Oza Gandhi) ने 'न बोले तुम न मैंने कुछ कहा' के दूसरे सीजन में काम किया था. वे 'साराभाई v / s साराभाई' मे किसमिस का किरदार निभाती नजर आई थीं. 'एक दूसरे से करते हैं प्यार हम' और 'एक पैकेट उम्मीद' जैसे डेली सोप्स में भी काम किया. वे गुजराती नाटक 'द वेटिंग रूम' में भी मुख्य किरदार में नजर आई थीं. (फोटो सौ. भामिनी इंस्टाग्राम)
ब्रेन ट्यूमर को दी मात
भामिनी ओझा गांधी (Bhamini Oza Gandhi) ने 2012-13 में ब्रेन ट्यूमर को मात दी और जोरदार वापसी की. उन्होंने द टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान ट्यूमर से जंग के बारे में खुलकर बात की थी. (फोटो सौ. भामिनी इंस्टाग्राम)
भामिनी ने बताया कितना मुश्किल था...
भामिनी (Bhamini Oza Gandhi) ने कहा, 'मैं भगवान की आभारी हूं और अपने सर्जन की शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने सही समय पर ट्यूमर की पहचान की. ट्यूमर सर्जरी के दौरान मेरे चेहरे की नसों को प्रभावित कर सकता था, जिससे मेरा चेहरा भी बिगड़ सकता था.' (फोटो सौ. भामिनी इंस्टाग्राम)
काफी लंबा है दोनों का रिश्ता
भामिनी ओझा गांधी (Bhamini Oza Gandhi) ने 2009 में 'स्कैम 1992' फेम एक्टर प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) के साथ शादी की. दोनों ही लोगों के लिए गोल्स सेट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर दोनों कई पोस्ट भी शेयर करते हैं, जिसमें दोनों अच्छी बॉन्ड शेयर करते नजर आते हैं. साथ ही दोनों ने एक साथ प्रोफेशनली भी काम किया है. (फोटो सौ. भामिनी इंस्टाग्राम)
दोनों की है एक प्यारी सी बेटी
प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) और भामिनी ओझा गांधी (Bhamini Oza Gandhi) की एक प्यारी सी बेटी है, जिसका नाम मिराया है. दोनों ने मिराया का 2014 में अपनी जिंदगी में स्वागत किया था. (फोटो सौ. भामिनी इंस्टाग्राम)