अपने देश में सड़क दुर्घटनाओं की एक बड़ी वजह यातायात नियमों का पालन न करना है. कानून और फाइन भी है लेकिन लोग उसे इग्नोर करते हैं. अब वियतनाम के एक कानून की देश में काफी चर्चा हो रही है. पड़ोस के इस देश ने ऐसा कानून बनाया है कि भारत के लोग कह रहे कि ऐसा भारत में लागू हो जाए तो नौकरी छोड़ देंगे.
Trending Photos
वियतनाम ने 1 जनवरी से नया ट्रैफिक रूल लागू किया है. इसमें यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर तगड़े फाइन का प्रावधान किया गया है. खास बात यह है कि वियतनाम ने जनता के सहयोग से सड़क सुरक्षा बेहतर करने को यह नियम बनाया है. इसके तहत नागरिकों और संगठनों के लोग ट्रैफिक उल्लंघन की पक्की जानकारी देकर 200 डॉलर तक कमा सकते हैं. फिर क्या था, भारत में खबर पहुंची तो लोग नौकरी छोड़ने की बात करने लगे.
दरअसल, वियतनाम में यातायात के नियमों के उल्लंघन पर जितना फाइन लगेगा उसका 10 प्रतिशत रिवार्ड (इनाम) के तौर पर दिया जाएगा. इसका मकसद समुदाय के लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना है. यह खबर भारत में वायरल हो गई. सोशल मीडिया पर कई लोग भारत में भी ऐसे नियम की वकालत करने लगे. इसमें जाने माने अर्थशास्त्री अरविंद विरमानी भी शामिल हैं. विरमानी ने एक पोस्ट में लिखा, 'हमें निश्चित तौर पर यातायात नियमों के उल्लंघन पर इसे लागू करना चाहिए जैसे सड़क पर गलत दिशा में जाना, लाल बत्ती को पार करना आदि.'
वियतनाम के नए रूल में कुछ फाइन को पुरानी राशि की तुलना में 30 से 50 गुना बढ़ा दिया गया है. भारत के लोग इस पर काफी चर्चा कर रहे हैं. एक यूजर ने मजाकिया लहजे में कहा कि अगर भारत में यह रूल लागू हो जाए तो यहां इतना ज्यादा ट्रैफिक रूल का उल्लंघन होता है कि हर कोई लखपति बन सकता है.
We should definitely introduce this for major traffic offenses like going the wrong way on a divided highway/street, and jumping red lights https://t.co/tTkpwoIXck
— Dr Arvind Virmani (Phd) (@dravirmani) January 5, 2025
कुछ लोगों ने इसे नौकरी का बेहतर मौका बता दिया. कुछ लोगों ने इसे 'hottest job in Vietnam' कहकर संबोधित किया. उल्लंघन की एक रिपोर्ट पर संबंधित व्यक्ति 200 डॉलर यानी 17 हजार रुपये से ज्यादा कमा सकता है. इसकी चर्चा करते हुए कुछ लोगों ने इसे कमाई का बेहतरीन जरिया माना. एक ने कहा कि भारत में कई इलाके ऐसे हैं जहां ट्रैफिक उल्लंघन की जानकारी देने से होने वाली आमदनी किसी आईटी पेशेवर से ज्यादा हो सकती है.
कुछ लोगों ने यह भी जिक्र किया कि भारत में भी ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर उसी तरह का रिवार्ड सिस्टम लागू है. दिल्ली में ट्रैफिक प्रहरी एप पर 50 हजार रुपये तक का रिवार्ड मिल सकता है. गोवा में भी यातायात नियमों के उल्लंघन पर रिवार्ड प्वाइंट देने का नियम है.