HAPPY B`DAY: इन एक्ट्रेस से इश्क लड़ाकर रोमांस किंग बने Shahrukh Khan
शादी की जोड़ियां बेशक ऊपर से बनकर आती हो, लेकिन फिल्मों की जोड़ियां बॉक्स ऑफिस तय करता है. चलिए जानते हैं रोमांस किंग शाहरुख खान की जोड़ी किन एक्ट्रेस के साथ खूब जमती है.
शाहरुख खान- काजोल की जोड़ी
शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी को देखने के लिए फैंस आज भी तरसते हैं. 'कुछ कुछ होता है' और 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' जैसी फिल्में करने के बाद दोनों की जोड़ी एवरग्रीन बन गई. आज भी अगर बड़े पर्दे पर ये नजर आते हैं तो देखने वालों की भीड़ लग जाती है.
शाहरुख खान-माधुरी दीक्षित की जोड़ी
शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की हिट जोड़ी में से एक हैं. पर्दे पर इनकी केमेस्ट्री लोगों को खूब पसंद आती है. यही नहीं आज भी जब दोनों को स्टेज पर एक साथ देखा जाता है तो सभी की निगाहें थम जाती हैं. ऐसा कई बार हुआ है कि जब माधुरी संग शाहरुख डांस करते दिखाई दिए हैं. शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित की बॉन्डिंग देखते ही बनती है.
शाहरुख खान - जूही चावला की जोड़ी
शाहरुख खान और जूही चावला ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. दोनों ने 'राजू बन गया जेंटलमैन', 'डर', 'राम जाने', 'यस बॉस' और 'डुप्लिकेट' जैसी हिट फिल्में दी हैं. इस जोड़ी को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों की तरफ से प्रशंसा मिली है. दोनों की कॉमिक टाइमिंग अभी भी फैंस को हंसा देती है.
शाहरुख खान - दीपिका पादुकोण की जोड़ी
बॉलिवुड में कुछ जोड़ियां ऐसी हैं जिन्हें लोग पर्दे पर देखना पसंद करते हैं. उन्हीं में से एक जोड़ी सुपरस्टार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की है. अभी तक इस जोड़ी ने 3 फिल्में साथ की हैं और तीनों में ही इनको पसंद किया गया. दीपिका पादुकोण ने फिल्म 'ओम शांति ओम' से शाहरुख के ऑपोजिट ही बॉलिवुड में धमाकेदार डेब्यू किया था. फिल्म सुपरहिट थी और दीपिका ने बॉलिवुड में अपने पैर जमा लिए. उसके बाद दीपिका ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
शाहरुख खान - रानी मुखर्जी की जोड़ी
शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की जोड़ी ने फिल्म 'कुछ कुछ होता' है से सभी को दीवाना बना दिया था. इस जोड़ी ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. इंडस्ट्री में शाहरुख और रानी की दोस्ती की मिसाल दी जाती है. दोनों अच्छे दोस्त होने के साथ-साथ ऑनस्क्रीन कपल के तौर पर भी लोगों को खूब पसंद आते हैं.