Ahsaas Channa ने कभी शाहरुख का बेटा बनकर क्यूटनेस से जीता था दिल, अब हैं इतनी गॉर्जियस
बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म `कभी अलविदा ना कहना` (Kabhi Alvida Naa Kehna) में उनका क्यूट डरपोक बेटा तो आपको याद ही होगा. वही बच्चा जो `ओ माई फेंड गणेशा` में भगवान गणपति को अपना दोस्त बना लेता है. ऐसे ही कई किरदार निभाकर लोगों का प्यार पाने वाला वह बच्चा अब बड़ा सॉरी बड़ी हो गई है. सुनकर आश्चर्य हुआ न! जी वह बच्चा लड़का नहीं बल्कि आज के समय की मोस्ट पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेंसेशन अहसास चन्ना (Ahsaas Channa) हैं. बीते सालों में अहसास में जो बदलाव हुआ है वह काबिले तारीफ है. देखिए शाहरुख के ऑन स्क्रीन बेटे की ये दिलकश अदाएं...
ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन कि यकीन न हो
अहसास चन्ना के बचपन के लुक्स को देखकर ये यकीन करना मुश्किल होता है कि आज इतनी गॉर्जियस नजर आने वाली लड़की वही हैं.
टीवी और वेबसीरीज में आ रहीं नजर
बीते सालों से अहसास फिल्मों से भले ही दूर हैं, लेकिन वे एक सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. साथ ही वह कई टीवी और वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं.
अहसास की मां भी हैं एक्ट्रेस
अहसास की मां भी एक्ट्रेस हैं. अहसास की मां का नाम कुलबीर कौर हैं और कई फिल्मों और टीवी शोज में दिख चुकी हैं.
2.1 मिलियन फॉलोअर्स
अहसास की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इंस्टाग्राम पर उनके 2.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. जो कई बॉलीवुड एक्ट्रेस से भी ज्यादा हैं.
कोटा फैक्ट्री 2 की तैयारी
वर्कफ्रंट की बात करें तो अहसास जल्द ही TVF के शो 'कोटा फैक्ट्री 2' में नजर आने वाली हैं.
इन टीवी शोज में आईं नजर
अहसास ने साल 2004 में फिल्म 'वास्तु शास्त्र' से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद वह 'कभी अलविदा ना कहना', 'माई फ्रेंड गणेशा', 'फूंक' जैसी फिल्मों में भी नजर आईं. टीवी पर वह वे 'देवों के देव महादेव' में शिव और पार्वती की बेटी अशोकसुंदरी बनी थीं. इसके अलावा अहसास 'ओह जस्सी', 'गुमराह' में भी काम कर चुकी हैं.