शाहरुख ने गौरी को बनाया था बेवकूफ, पेरिस का सपना दिखाकर ले गए थे दार्जिलिंग

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और उनकी पत्नी गौरी खान को बॉलीवुड का सबसे खूबसूरत कपल माना जाता है. दोनों ने एक साथ कई मुसीबतें और कई अच्छे पल साथ देखे हैं. एक वक्त तो ऐसा था कि शाहरुख के पास इतने भी पैसे नहीं थे कि वो गौरी को हनीमून पर लेकर जा सकें.

1/6

शाहरुख ने बोला झूठ

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को रोमांस का बेताज बादशाह कहा जाता है. फिल्मों में लोगों को अपने रोमांटिक अंदाज से लुभाने वाले शाहरुख ने असल जिंदगी में पत्नी से हनीमून को लेकर एक झूठ बोला था. 

2/6

हनीमून पर नहीं ले जा पा रहे थे

शाहरुख और गौरी  (Shahrukh Khan And Gauri) की शादी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. शादी रचाने के बाद शाहरुख उन्‍हें मंबई तो ले आए थे. मगर, एक के बाद एक फिल्‍मों की शूटिंग्‍स में व्‍यस्‍त शाहरुख  को मौका नहीं मिल पाया कि वो गौरी को हनीमून पर लेकर जा सकें.  

3/6

पैसों की थी कमी

जब शाहरुख की शादी हुई थी तब वह 'राजू बन गया जेंटलमेन' की शूटिंग भी कर रहे थे. इतना बिजी होने के बाद भी शाहरुख ने गौरी से वादा किया था कि वह उन्‍हें हनीमून पर पैरिस ले जाएंगे. मगर, उस वक्‍त शाहरुख खान के पास गौरी को पैरिस ले जाने के लिए पैसे नहीं थे.  

4/6

पेरिस ले जाने का किया था झूठा वादा

एक वीडियो में मोस्‍ट स्‍टाइलिश कपल अवॉर्ड लेने के लिए जब शाहरुख स्‍टेज पर पहुंचे तो उनके आगे कुछ पुरानी तस्‍वीरें पेश की गईं. यह तस्‍वीरें उनकी और गौरी की थीं. इस तस्‍वीर से जुड़ा किस्‍सा शाहरुख ने शो के होस्‍ट विक्‍की कौशल को बताया. उन्‍होंने कहा, 'यह तस्‍वीर मेंरी फेवरेट है. जब हमारी शादी हुई थी तब मैं बहुत गरीब था और गौरी भी एक मिडिल क्‍लास परिवार से थी. हर पति की तरह मेंने भी अपनी वाइफ को पैरिस ले जानें का हसीन सपना दिखाया था. मगर मेरे पास पैसे नहीं थे.

5/6

पेरिस बोलकर ले गए दार्जिलिंग

शाहरुख (Shahrukh Khan) ने बताया, 'मैंने गौरी को किसी तरह कनविंस किया और मैं उसे शूटिंग पर दार्जिलिंग ले गया. वहां मेरी एक फिल्‍म 'राजू बन गया जेंटलमेन' के एक गाने की शूटिंग होनी थी. मेरी ही तरह तब तक गौरी भी किसी विदेश यात्रा पर नहीं गई थी इसलिए वह ज्‍यादा कुछ नहीं जानती थी. मैं उसे पैरिस बोल कर दार्जिलिंग ले गया था. यही हमारा हनीमून था.'

6/6

1991 में हुई थी शादी

शाहरुख और गौरी की शादी वर्ष 1991 में हुई थी. दिल्‍ली में शादी रचाने के बाद शाहरुख खान गौरी को लेकर सीधे मुंबई अपनी फिल्‍म 'दिल आशियाना है' के सेट पर पहुंचे थे. यहां पहुंचने के बाद शाहरुख खान गौरी को अपने मेकअप रूम में बैठा दिया था और जब वह रात को 2 बजे शूटिंग खत्‍म करके लौटे थे तब उन्‍होंने देखा कि गौरी वही रखी एक चेयर पर सो गई थीं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link