PHOTOS: इस एक्ट्रेस का क्रश हैं ऋतिक रोशन, कह डाली ये बड़ी बात
ऋतिक रोशन के डांस पर शक्ति मोहन फिदा हैं. शक्ति का मानना है कि वह डांस की बारीकियों को अच्छे से समझते हैं. उनके साथ काम करना मेरा सौभाग्य है.
ऋतिक रोशन मेरा टीनएज क्रश हैं
शक्ति ने बताया कि फिल्म 'कहो न प्यार है' जब रिलीज हुई थी तब से वह मेरे क्रश रहे हैं. जब वह 'डांस प्लस' (शक्ति शो के कैप्टन्स में से एक थीं) के सेट पर आए थे, तब मेरे आंखों में आंसू थे. उनके साथ मुलाकात कर मैं अभिभूत हो गई. इसके बाद मैंने उनके साथ डांस किया. वह मेरे टीनएज क्रश हैं.
डांस की बारीकियों में निपुण हैं ऋतिक
शक्ति ने आगे कहा कि मैं उनके साथ काम करना इसलिए भी पसंद करूंगी क्योंकि वह डांस की हर बारीकियों में काफी निपुण हैं.
गजब के हैं ऋतिक रोशन
हमारी फिल्मों में कई कलाकार डांस करते हैं क्योंकि यह कहानी का एक हिस्सा होता है, लेकिन बात जब ऋतिक की आती है, तो वह गजब के हैं.
स्ट्रीट डांसर 3 डी में नजर आएंगी शक्ति
शक्ति जल्द ही 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' में दिखाई देंगी. इसमें वह गजब का नृत्य करती दिखेंगी.
आखिरी बार वॉर में दिखे थे ऋतिक
पिछले साल ऋतिक रोशन सुपर-30 और वॉर फिल्म में दिखाई दिए थे. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था.
डांस शो से बनाई पहचान
शक्ति मोहन की बात करें तो उन्होंने शो 'डांस इंडिया डांस' से पहचान बनाई. वह DID-2 की विनर रही हैं. (इनपुट्स IANS से भी)
(फोटो साभार : इंस्टाग्राम)