Shefali Jariwala ने जालीदार टॉप में दिए कातिलाना पोज, PHOTOS देखकर भरेंगे आंहें
कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और लगातार अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रही हैं. अब कुछ देर पहले ही शेफाली जरीवाला ने एक जालीदार टॉप में कुछ तस्वीरें शेयर करके इंस्टाग्राम पर तहलका मचा दिया है. उनका ये बोल्ड अंदाज सभी को खूब पसंद भी आ रहा है. ये रहीं उनकी PHOTOS...
काफी रिलीविंग है ये टॉप
इन तस्वीरों में शेफाली ने एक क्रीम कलर का क्रोशिया का टॉप पहना हुआ है, जो काफी रिलीविंग है. (फोटो साभार: Instagram@Shefali Jariwala)
यूं दिए पोज
वह एक पैर टेबल पर रखकर काफी बोल्ड अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं. (फोटो साभार: Instagram@Shefali Jariwala)
इस चीज से बढ़ी खूबसूरती
शेफाली के टॉप से उनकी तस्वीरों का बैकग्राउंड भी काफी मैच कर रहा है, जो इन तस्वीरों को और भी खूबसूरत बना रहा है. (फोटो साभार: Instagram@Shefali Jariwala)
खुली जुल्फों का जादू
शेफाली ने इस रिलीविंग टॉप के साथ खुले बाल रखे हैं. (फोटो साभार: Instagram@Shefali Jariwala)
मालदीव से लौटीं हैं शेफाली
बता दें कि बीते दिनों ही शेफाली मालदीव में वेकेशन एंजॉय करके लौटी हैं. (फोटो साभार: Instagram@Shefali Jariwala)
वायरल हुईं थी फोटोज
उनके इस वेकेशन की सभी तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं. (फोटो साभार: Instagram@Shefali Jariwala)