`कांटा लगा` गर्ल Shefali Jariwala के बिकिनी लुक ने स्विमिंग पूल में लगाई आग, SEE PHOTOS
अपने एक गाने `कांटा लगा` से रातों रात सेलेब्रिटी बनने वालीं डांसर और एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) की खूबसूरती का आज भी कोई मुकाबला नहीं. हमेशा फैंस की फेवरेट लिस्ट में बनीं रहने वाली `कांटा लगा गर्ल` यानी शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) का एक नया फोटोशूट इंटरनेट पर छाया हुआ है. इन तस्वीरों में वह स्विमिंग पूल में बिकिनी अवतार में नजर आ रही हैं. देखिए ये लेटेस्ट PHOTOS...
शेफाली का गॉर्जियस अंदाज
इन तस्वीरों में शेफाली बड़े ही गॉर्जियस अंदाज में स्विमिंग पूल में पोज देती नजर आ रही हैं. (फोटो साभार: Instagram@ShefaliJariwala)
रेड बिकिनी में ढाया कहर
उन्होंने रेड कलर की बिकिनी पहनी हुई है, जिसमें वह काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. (फोटो साभार: Instagram@ShefaliJariwala)
हर कोई हुआ फिदा
शेफाली ने इस फोटोशूट में ऐसी अदाएं बिखेरी हैं, जिन्हें देखकर हर किसी का दिल उनपर फिदा हो रहा है. (फोटो साभार: Instagram@ShefaliJariwala)
पूल में गुजारा क्वालिटी टाइम
इन तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे महामारी के दौर में शेफाली खुद को रिलेक्स करने के लिए पूल को ही सबसे बेस्ट मान रही हैं. (फोटो साभार: Instagram@ShefaliJariwala)
डॉग ने भी दिए पोज
इन तस्वीरों में उनका पेट डॉग भी उनके साथ पोज देता नजर आ रहा है. (फोटो साभार: Instagram@ShefaliJariwala)
खूब बढ़ रहे फॉलोअर्स
बता दें कि शेफाली इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और हर दिन उनके फॉलोअर्स बढ़ते ही जा रहे हैं. (फोटो साभार: Instagram@ShefaliJariwala)