श्रुति हासन ने सोशल मीडिया पर कबूला- हां, मैंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई, शर्मिंदा नहीं हूं

बॉडी शेमिंग को लेकर श्रुति हसन ने एक पोस्ट लिखा है, जो वायरल हो रहा है. जानें उन्होंने क्या-क्या कहा.

वंदना मिश्रा Feb 28, 2020, 11:56 AM IST
1/5

लोगों का क्या है जो कभी मोटी बोलते हैं तो कभी पतली

इस पोस्ट के साथ श्रुति हसन ने लिखा कि मैं लोगों के विचारों के हिसाब से नहीं चलती जो कभी ये कमेंट करते हैं कि मैं बहुत मोटी हूं तो कभी बोलते हैं, पतली हूं. ये दो तस्वीरें तीन दिन पुरानी हैं. मुझे यकीन है कि जो मैं कहने जा रही हूं उससे कई महिलाएं सहमत होंगी. मैं पिछले कई सालों से शारीरिक और मानसिक रूप से हार्मोंस की दया पर निर्भर हूं. मैं इनके साथ सामंजस्य बिठाने के लिए बहुत मेहनत कर रही हूं. यह दर्द आसान नहीं है और न ही यह शारीरिक बदलाव आसान है, लेकिन इस जर्नी के बारे में बात करना मेरे लिए आसान हो गया है. कोई भी चाहे वह बड़ा हो या साधारण व्यक्ति इस स्थिति में नहीं है कि वह दूसरे को जज कर सके. यह सही भी नहीं है.

2/5

श्रुति हासन ने कबूला-हां मैंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई

मैं यह बताकर खुश हूं कि मेरी लाइफ है, मेरा चेहरा है और हां मैंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है, जिसके लिए मैं बिल्कुल शर्मिंदा महसूस नहीं करती. क्या मैं इसे प्रमोट करती हूं? मैं इसके खिलाफ हूं, नहीं. बस इतनी सी बात है कि मैंने इस तरह जीना चुना है. हम अपने और बाकियों के साथ सबसे बड़ा फेवर इतना ही कर सकते हैं कि हम अपने शरीर और मन के बदलावों को कबूलना शुरू करें. प्यार बांटें और चिल करें. श्रुति के इस पोस्ट पर काफी कमेंट आ रहे हैं.

3/5

कमल हासन और सारिका की बेटी हैं श्रुति हासन

श्रुति बॉलीवुड के फेमस अभिनेता कमल हासन और अभिनेत्री सारिका की बेटी हैं. 

4/5

लक फिल्म से रखा था बॉलीवुड में कदम

उन्होंने एक्ट्रेस के रूप में 'लक' फिल्म से शुरुआत की. वह 'रमैया वस्तावैया', 'गब्बर सिंह','दिल तो बच्चा है जी', 'वेलकम बैक' और 'रॉकी हैंडसम' जैसी फिल्मों में काम किया है. 

5/5

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में है श्रुति का जलवा

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में श्रुति हसन का काफी नाम है. 'अनगनगा ओ धीरुदु', 3, 'बलुपु', 'येवाडू' और 'पुली' जैसी चर्चित फिल्मों में काम किया.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link