पहले बताया था किंग, अब जोकर...ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का दोहरा चरित्र
Advertisement
trendingNow12576554

पहले बताया था किंग, अब जोकर...ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का दोहरा चरित्र

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने विराट कोहली का अपमान करते हुए उन पर बेहद शर्मनाक कमेंट किया है. सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया के एक मशहूर अखबार की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इस ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने अपने एक आर्टिकल में 'जोकर कोहली' नाम से हेडलाइन चलाई है.

पहले बताया था किंग, अब जोकर...ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का दोहरा चरित्र

कंगारुओं की धरती पर जाकर क्रिकेट खेलना आसान नहीं है. मैदान पर स्लेजिंग से लेकर माइंड गेम और ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का दबाव किसी भी मेहमान टीम के लिए आसान नहीं रहता है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए इस निर्णायक टेस्ट मैच में बहुत कुछ दांव पर हैं. ऐसे में क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों की भावनाएं उजागर हो रही हैं.

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने घटिया हरकत

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली मेलबर्न टेस्ट में अपनी एक हरकत की वजह से विवादों में आ गए हैं. बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया के ओपनर सैम कोंस्टस और विराट कोहली बीच मैदान पर आपस में भिड़ गए. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के 19 वर्षीय ओपनर सैम कोंस्टस को कंधा मार दिया, जिसने बड़े विवाद को हवा दे दी. इसके बाद आईसीसी ने विराट कोहली पर तगड़ा एक्शन लेते हुए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया और उनके खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा. इस घटना के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने घटिया हरकत की है.

विराट कोहली का किया अपमान

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने विराट कोहली का अपमान करते हुए उन पर बेहद शर्मनाक कमेंट किया है. सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया के एक मशहूर अखबार की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इस ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने अपने एक आर्टिकल में 'जोकर कोहली' नाम से हेडलाइन चलाई है. इसके अलावा एक अखबार ने तो भारतीय दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए हिंदी में भी शीर्षक दिया. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने मेलबर्न में सैम कोंस्टास के साथ हुई घटना के बाद उन्हें "रोनेवाला बच्चा' करार दिया.

'द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन' ने हद पार कर दी

ऑस्ट्रेलियाई अखबार 'द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन' ने विराट कोहली को बुरी तरह से अपमानित करते हुए शीर्षक दिया - 'जोकर कोहली.' आर्टिकल में कोहली की हरकत पर विशेषज्ञों की प्रतिक्रिया का वर्णन करते हुए लिखा गया था, 'युवा खिलाड़ी के ड्रीम टेस्ट डेब्यू में दयनीय टक्कर के लिए भारतीय सूक की आलोचना की गई.' बता दें कि तस्मानियाई क्षेत्र में 'सूक' का मतलब कायर व्यक्ति होता है, खास तौर पर युवा या रोनेवाला बच्चा.

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का दोहरा चरित्र

भारत दौरे से पहले ऑस्ट्रेलियाई अखबारों ने विराट कोहली की तारीफ में जमकर आर्टिकल छापे थे. ऑस्ट्रेलिया के तमाम बड़े-बड़े अखबारों और मैग्जींस के फ्रंट पेज पर विराट कोहली का दबदबा देखने को मिला था. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर विराट कोहली के आने से लेकर उनके प्रैक्टिस सेशन तक क्या-क्या हुआ यह कंगारू मीडिया में चर्चा का केंद्र बना हुआ था. विराट कोहली के रिकॉर्ड्स, प्रोमो और स्टाइल के बारे में हर एक छोटी-छोटी बात ऑस्ट्रेलियाई अखबारों और मैग्जींस के फ्रंट पेज पर छप रही थी. पांच मैचों की हाई प्रोफाइल बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने जबरदस्त माहौल बनाया हुआ था.

Trending news