Shweta Bachchan Unseen Photos: पति निखिल के साथ बच्चन परिवार की बेटी की ऐसी तस्वीरें आज तक नहीं देखी होंगी

Shweta Bachchan Nikhil Nanda Unseen Photos: बॉलीवुड स्टार्स की बेटियां अब खूब लाइमलाइट में रहती हैं. ऐसी ही एक स्टार डॉटर हैं मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बेटी श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan). श्वेता बच्चन ने जहां फिल्मों में दूर बिजनेस में हाथ जमाया तो वहीं उनके पति निखिल नंदा भी काफी बड़े बिजनेसमैन हैं.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Tue, 26 Apr 2022-11:23 am,
1/8

श्वेता बच्चन निखिल नंदा की तस्वीरें

श्वेता बच्चन अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर ही रखना पसंद करती हैं और ऐसे में पति निखिल के साथ उनकी बहुत कम तस्वीरें ही पब्लिक डोमेन में मौजूद हैं. आगे की स्लाइड्स में देखिए पति निखिल नंदा के साथ श्वेता बच्चन की कुछ अनसीन तस्वीरें. 

2/8

रणबीर आलिया की शादी में दिखी बॉन्डिंग

श्वेता बच्चन और निखिल नंदा की ये तस्वीर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी से सामने आई थी. इस तस्वीर में निखिल और श्वेता की बॉन्डिंग हर किसी को काफी पसंद आई थी. बता दें कि श्वेता बच्चन रिश्ते में रणबीर कपूर की भाभी लगती हैं. निखिल नंदा रणबीर कपूर की बुआ ऋतु नंदा के बेटे हैं. 

3/8

शादी की खास तस्वीर

निखिल नंदा और श्वेता बच्चन की ये अनसीन तस्वीर उनकी शादी की है. इस तस्वीर में भी दोनों के बीच काफी शानदार कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है. बता दें कि श्वेता बच्चन और निखिल नंदा की शादी 16 फरवरी 1997 को हुई थी.  

4/8

बिजनेस करते हैं श्वेता और निखिल

श्वेता और निखिल दोनों ही बिजनेस पर्सन हैं. रियल लाइफ में श्वेता बच्चन काफी ग्लैमरस हैं. इस तस्वीर में आप श्वेता और निखिल की परफेक्ट जोड़ी की झलक देख सकते हैं. 

5/8

पर्सनल लाइफ रखते हैं सीक्रेट

श्वेता और निखिल दोनों ही अपने पर्सनल लाइफ को सीक्रेट रखना पसंद करते हैं. इस जोड़ी के दो बच्चे हैं बेटी नव्या और बेटा अगस्त्या. 

6/8

फैमिली ट्रिप की थ्रोबैक तस्वीर

इस थ्रोबैक तस्वीर में निखिल और श्वेता को दोनों बच्चों के साथ किसी फैमिली ट्रिप पर एंजॉय करते देख सकते हैं. 

7/8

लाडली बहू हैं श्वेता

तमाम शादी-ब्याह से लेकर पूजा और सेलिब्रेशन तक श्वेता बच्चन घर में सभी रस्में निभाती दिखाई देती हैं. ये तस्वीर अरमान जैन की शादी की है जहां भाभी श्वेता ने कई रस्में निभाई थीं. तस्वीर में श्वेता के पीछे उनके पति निखिल भी दिखाई दे रहे हैं. 

8/8

बच्चन परिवार के प्यारे दामाद

बता दें कि श्वेता और निखिल की जोड़ी सभी को काफी पसंद हैं. इसके साथ ही श्वेता जहां अपने परिवार की लाडली बहू हैं तो वहीं निखिल भी बच्चन परिवार के प्यारे दामाद हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link