Sidharth Shukla की कभी नहीं देखी होंगी ये तस्वीरें, Unseen Photos में देखें एक्टर का जलवा

Sidharth Shukla Unseen Photos: सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को गुजरे हुए आज 7 दिन बीत गए हैं. उन्होंने 2 सितंबर को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन से न सिर्फ उनके करीबी और उनके चाहने वाले परेशान हैं, बल्कि पूरी टीवी इंडस्ट्री हैरान है. एक्टर के असामयिक निधन की वजह से बहुत से लोग टूट गए हैं. उनके दोस्त और चाहने वाले लगातार उनके और उनके परिवार के लिए दुआ कर रहे हैं. वैसे आपको बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. कुछ तस्वीरें तो ऐसी हैं, जिन्हें आपने पहले कभी नहीं देखा होगा.

1/9

दोस्तों के साथ सिद्धार्थ

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की वायरल हो रही तस्वीरें काफी पुरानी हैं. कुछ तस्वीरें उनके करियर के शुरुआती दिनों की हैं. फैंस इन तस्वीरों को बार सोसल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. ऐसे में तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. 

 

2/9

मॉडलिंग डेज की है ये तस्वीर

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के मॉडलिंग डेज की भी तस्वीरें सामने आईं हैं, जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला काफी हैंडसम लग रहे हैं. दोस्तों के साथ सिद्धार्थ खूब मस्ती किया करते थे. इन तस्वीरों से ये साफ हो रहा है. 

 

3/9

बहनों के थे बेहद क्लोज

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) अपनी बहनों के बेहद क्लोज थे. दोनों बड़ी बहनों के साथ वो बहुत वक्त बिताते थे. इस तस्वीर में वो अपनी बहन के साथ ही नजर आ रहे हैं. उनकी बहन भी उनकी तरह ही बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 

4/9

सिद्धार्थ और विद्युत

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की विद्युत के साथ की भी पुरानी तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर को देखने के बाद आपको पता चलेगा कि सिद्धार्थ और विद्युत की दोस्ती असल में 17 साल पुरानी थी. दोनों ने साथ में करियर की शुरुआत की थी. 

 

5/9

सिद्धार्थ शुक्ला थे बाइक लवर

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) बाइक लवर थे और उनके पास एक सफेद रंग की हायाबूसा बाइक थी. इस बाइक को उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर के शुरुआती दिनों में लिया था. 

 

6/9

इस बाइक का विद्युत ने किया था जिक्र

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की ये बाइक वहीं बाइक है, जिसके बारे में विद्युद जामवाल ने अपने लाइव सेशल में बताया है. इस बाइक से विद्युत जामवाल भी खूब घूमा करते थे. कई लॉन्ग राइड्स पर वो इसी बाइक से गए थे.

7/9

शुरू से थे हैंडसम

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) अपने करियर के शुरुआती दिनों में भी बहुत हैंडसम थे. उनकी बॉडी शुरू से ही काफी फिट थी. शुरू से ही वो लोगों को अपने स्टाइल से इंप्रेस कर देते थे. 

 

8/9

बचपन की तस्वीरें

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के बचपन के दिनों की तस्वीर भी सामने आई है. इन तस्वीरों में वो बेहद क्यूट लग रहे हैं. एक तस्वीर तब की है जब वो 5-6 साल के थे तो वहीं दूसरी तस्वीर उनके थोड़ा बड़ा होने के बाद की है. 

 

9/9

2 सिंतबर को हुई थी सिद्धार्थ की मौत

बीते दिनों बिग बॉस (Bigg Boss) फेम एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) अपने करोड़ों फैंस को छोड़कर इस दुनिया से विदा हो गए. जानकारी के मुताबिक 2 सितंबर को उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें कूपर हॉस्पिटल ले जाया गया और वहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उसके अगले दिन यानी 3 सितंबर को उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके चाहने वाले और परिवार वालों ने उन्हें अंतिम विदाई दी. सिद्धार्थ शुक्ला सिर्फ 40 वर्ष के थे. उनके परिवार में उनकी मां और दो बहनें हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link