Rajasthan News: गुजरात से हरियाणा जा रही इंडियन ऑयल की पाइपलाइन में शातिरों ने हाईटेक तरीके से किया छेद, 50 हजार लीटर क्रूड ऑयल ऐसे किया बरामद...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2593576

Rajasthan News: गुजरात से हरियाणा जा रही इंडियन ऑयल की पाइपलाइन में शातिरों ने हाईटेक तरीके से किया छेद, 50 हजार लीटर क्रूड ऑयल ऐसे किया बरामद...

Rajasthan News: एसओजी और इंडियन ऑयल की टीम की संयुक्त जांच के दौरान एक बड़ा खुलासा हुआ है. नीमराना के जनकसिंहपुरा के पास एक गोदाम मिला है, जहां बड़े पैमाने पर क्रूड ऑयल का अवैध भंडारण किया गया था. अनुमान के अनुसार, इस गोदाम में लगभग 50 हजार लीटर क्रूड तेल जमा है.

 

Rajasthan News: गुजरात से हरियाणा जा रही इंडियन ऑयल की पाइपलाइन में शातिरों ने हाईटेक तरीके से किया छेद, 50 हजार लीटर क्रूड ऑयल ऐसे किया बरामद...

Rajasthan News: राजस्थान में क्रूड ऑयल की चोरी के लिए चोरों ने एक अनोखा तरीका अपनाया. उन्होंने सबसे पहले एक खेत को लीज पर लिया और उस पर बाउंड्री बनाई. इसके बाद, उन्होंने खेत के एक कोने पर दो कमरों का निर्माण किया. फिर, एक कमरे से तेल पाइपलाइन तक सुरंग बनाई गई और पाइपलाइन में एक वाल्व लगाया गया. इस वाल्व के जरिए, चोर सुरंग के माध्यम से तेल को चोरी करने लगे. तेल चोरी का पता तब चला, जब पाइपलाइन में तेल का प्रेशर कम हुआ.
 

गुजरात से हरियाणा जा रही थी पाइपलाइन 
गुजरात से हरियाणा के पानीपत जा रही इंडियन ऑयल (IOCL) की तेल पाइपलाइन से हाईटेक तरीके से कच्चे तेल की चोरी हो रही थी. यह चोरी राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ में हो रही थी. चोरी की भनक 26 दिसंबर को लगी, जब पाइपलाइन में तेल की सप्लाई का प्रेशर कम होने पर जांच की गई. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की टीम की जांच के दौरान शाहजहांपुर के नेशनल हाईवे 48 पर टोल प्लाजा के पास कच्चे तेल की चोरी का पता चला.

 

खेत से दिया वारदात को अंजाम
पुलिस ने 6 जनवरी को शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया और इसकी जानकारी एसओजी को दी. जांच में पता चला कि शाहजहांंपुर निवासी कैलाश चंद के एक खेत को किराए पर लेकर तेल माफियाओं ने चोरी की योजना बनाई थी. गुजरात से हरियाना के पानीपत तक जाने वाली क्रूड ऑयल पाइपलाइन में सुरंग खोदकर तेल निकाला जा रहा था. एसओजी की टीम को घटनास्थल से चोरी में इस्तेमाल किए गए वॉल्व और खाली ड्रम बरामद हुए.

ऐसे बनाई सुरंग...
जयपुर एसओजी के डीएसपी शिव कुमार भारद्वाज ने बताया कि चोरों ने तेल चोरी के लिए कई तरह से हाईटेक प्लान बनाया था. उन्होंने एक खेत को 15,000 रुपये महीने की दर से किराए पर लिया और उस पर बाउंड्री खड़ी कर दी. इसके बाद, उन्होंने एक कोने पर दो कमरे बनाए और एक कमरे से गुजरात से हरियाणा के पानीपत जा रही तेल पाइपलाइन तक 100 मीटर लंबी, 8 फीट गहरी और 4 फीट चौड़ी सुरंग बना दी. तेल पाइपलाइन में ही वाल्व सेट कर दिया ताकि जब चाहे तब तेल की सप्लाई सुरंग में कर सकें.

खेत में लगाए सीसीटीवी कैमरे...
चोरों ने अपनी गतिविधियों को छिपाने के लिए खेत में 4-5 सीसीटीवी कैमरे भी लगा रखे थे, जिनसे वे दूर से भी अपनी गतिविधियों पर नजर रख सकते थे. ये कैमरे मोबाइल या अन्य उपकरणों से ऑनलाइन कनेक्ट किए हुए थे, जिससे वे अपनी गतिविधियों की निगरानी कर सकते थे. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि यहां पर टैंकरों की आवाजाही होती थी, लेकिन कभी किसी को शक नहीं हुआ कि यहां पर तेल चोरी का धंधा चल रहा है.

50 लाख रुपये कीमत का क्रूड ऑयल 
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के एक अधिकारी ने बताया कि जयपुर से रेवाड़ी तक की पाइपलाइन पर मशीन के जरिए जांच की गई, जिसमें शाहजहांपुर के पास एक संदिग्ध लोकेशन मिली. मौके पर पहुंचकर जांच की गई, तो वहां एक लंबी सुरंग मिली, जो मकान के अंदर से होकर गुजरती थी. इस सुरंग से तेल निकालने के लिए कई ड्रम और पाइप मिले. जांच के दौरान नीमराना के जनकसिंहपुरा के पास एक गोदाम मिला, जहां लगभग 50 हजार लीटर क्रूड ऑयल स्टॉक किया गया था. इसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है. पूरे एरिया को सील कर दिया गया है.

Trending news