OMG! ये Sushant Singh Rajput हैं क्या? Sachin tiwari की तस्वीरें देख ऐसा ही होगा आपका रिएक्शन

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को नौ महीने से ज्यादा बीत चुका है. अभी भी सुशांत की चर्चा आए दिन होती रहती है. सुशांत की मौत पर कई फिल्में बन रही हैं, जिनमें से एक `न्याय` का बीते दिन ही टीजर रिलीज हुआ है. वहीं इसके अलावा भी एक फिल्म आने वाली है. सुशांत के रोल के लिए जिस एक्टर को साइन किया गया है वो हू-ब-हू सुशांत जैसा ही दिखता है या कह लें कि कॉर्बन कॉपी लगता है. एक्टर का नाम सचिन तिवारी (Sachin Tiwari) है. आपको दिखाते हैं कि इनका चेहरा सुशांत से कितना मिलता है.

1/7

पहली बार करेंगे फिल्मों में काम

सुशांत (Sushant Singh Rajput)  जैसे दिखने वाले सचिन (Sachin Tiwari) पहले से एक्टर नहीं हैं. वे पहली बार किसी फिल्म में काम करते नजर आएंगे. सुशांत की मौत के बाद सचिन की तस्वीरें खूब वायरल हुईं और लोग उन्हें सुशांत सिंह राजपूत का हमशक्ल कहने लगे.  (फोटो सौ. सचिन तिवारी इंस्टाग्राम)

 

2/7

टिकटॉक से हुए फेमस

सचिन तिवारी (Sachin Tiwari) टिकटॉक पर वीडियो बनाते थे. वहीं पर लोगों ने उनमें सुशांत सिंह राजपूत का अक्स देखा और उनके वीडियोज को वायरल कर दिया. टिकटॉक भले ही अब बंद हो गया हो, लेकिन इसी प्लेटफॉर्म से सचिन तिवारी सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की कार्बन कॉपी के तौर पर काफी मशहूर हो गए हैं. (फोटो सौ. सचिन तिवारी इंस्टाग्राम)

 

3/7

बिल्कुल सुशांत की कॉपी

सचिन तिवारी (Sachin Tiwari) का न केवल चेहरा बल्कि उनका अंदाज और हाव-भाव भी बिल्कुल सुशांत जैसा ही है. वीडियो देखने के बाद सुशांत (Sushant Singh Rajput) के फैंस सचिन को सुशांत ही समझ बैठे थे. फैंस लगातार सचिन के पोस्ट्स पर कमेंट कर उनके बारे में पूछ रहे थे.  (फोटो सौ. सचिन तिवारी इंस्टाग्राम)

 

4/7

बरेली के रहने वाले हैं सचिन

सचिन तिवारी (Sachin Tiwari)  उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के रहने वाले हैं. वे खुद को सुशांत (Sushant Singh Rajput)  का सबसे बड़ा फैन भी बताते हैं. वहीं फैंस उन्हें सुशांत का डुप्लीकेट और कार्बन कॉपी कहते हैं. टिकटॉक के बैन होने के बाद सचिन इंस्टाग्राम पर वीडियो डालते हैं. वे इंस्टाग्राम पर खासे एक्टिव हैं और उनके 28 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. (फोटो सौ. सचिन तिवारी इंस्टाग्राम)

 

5/7

इस फिल्म में आएंगे नजर

सचिन तिवारी (Sachin Tiwari) अपने फेवरेट एक्टर सुशांत (Sushant Singh Rajput) की जिंदगी पर बन रही फिल्म 'सुसाइड ओर मर्डर' में नजर आने वाले हैं. वे फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत का रोल अदा करेंगे. उनके वायरल वीडियोज की वजह से ही उन्हें ये फिल्म हासिल हुई है. (फोटो सौ. सचिन तिवारी इंस्टाग्राम)

 

6/7

फिल्म रिलीज के बाद पता चलेगा कैसी है एक्टिंग

अब ये देखने वाली बात होगी कि क्या सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) जैसे दिखने वाले सचिन तिवारी (Sachin Tiwari) उनके जैसी शानदार एक्टिंग भी कर पाएंगे या फिर फीके नजर आएंगे, ये तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा. (फोटो सौ. सचिन तिवारी इंस्टाग्राम)

7/7

वीडियो में देखें सुशांत और सचिन कितने मिलते हैं

इस वीडियो में आब देख सकते हैं कि सुशांत और सचिन कितना मेल खाते हैं. दोनों काफी हद तक एक जैसे ही लग रहे हैं. (वीडियो सौ. सचिन तिवारी इंस्टाग्राम)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link