Swara Bhaskar के एक्स बॉयफ्रेंड Himanshu Sharma ने की सगाई, सोशल मीडिया पर Photos वायरल

राइटर कनिका ढिल्लन (Kanika Dhillon) और हिमांशु शर्मा (Himanshu Sharma) ने सगाई कर ली है, जल्द ही दोनों शादी करेंगे. पिछले एक साल से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे.

1/5

कनिका-हिमांशु की हुई सगाई

कनिका ढिल्लन (Kanika Dhillon) ने सगाई सेरेमनी की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की. फोटो में वो येलो कलर के इंडियन आउटफिट में नजर आ रही हैं. 

2/5

कनिका लग रहीं बेहद खूबसूरत

सगाई की फोटोज में कनिका (Kanika Dhillon) काफी खूबसूरत लग रही हैं. दूसरी तरफ हिमांशु ब्लू कुर्ता-पायजामा और व्हाइट जैकेट में दिख रहे हैं.

3/5

कनिका ने फोटोज को दिया ये कैप्शन

फोटो शेयर करते हुए कनिका ने लिखा- #Famjam and more .. with #himanshusharma

 

4/5

कनिका की पहले भी हुई थी शादी

बता दें, कनिका (Kanika Dhillon) और हिमांशु (Himanshu Sharma) ने एक साल डेट करने के बाद सगाई का निर्णय लिया. हिमांशु से पहले भी कनिका की शादी हो चुकी थी. 2019 में फिल्ममेकर प्रकाश कोवलामुडी संग रिश्ते टूटने के बाद वे हिमांशु के साथ रिश्ते में आईं.

5/5

हिमांशु का भी हुआ था ब्रेकअप

वहीं हिमांशु (Himanshu Sharma) एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) संग रिलेशन में थे, लेकिन दोनों ने अपने रिलेशन को खत्म कर लिया और अलग-अलग रास्ते चुन लिए. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link