Madhya Pradesh News: इंदौर पुलिस ने बुरखे में ड्रग छुपाकर सप्लाई करने आई लड़की को गिरफ्तार किया है. महिला खजराना थाना क्षेत्र में रहकर पेडलर का काम कर रही थी. लड़की के साथ अन्य युवक भूरा को भी गिरफ्तार किया गया है. खजराना थाना पुलिस लड़की और आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है.
Trending Photos
MP Crime News: खजराना थाना क्षेत्र में पुलिस ने 'ऑपरेशन ईगल क्लॉ' के तहत मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 16.06 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की है, जिसकी कीमत करीब 1.50 लाख रुपए बताई जा रही है.
पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर खजराना थाना प्रभारी मनोज सिंह सेंधव ने टीम गठित कर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की थी. इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शहीद पेट्रोल पंप के पास संदिग्ध महिला और पुरुष खड़े हैं. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की.
महज 19 साल है उम्र
तलाशी के दौरान आरोपी भूरा (32 वर्ष) के पास 5.08 ग्राम एमडी ड्रग्स और महिला आरोपी आयशा (19 वर्ष) के पास 10.08 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई. दोनों आरोपियों ने अपने नाम भूरा पिता सबदर शाह और आयशा उर्फ आशु बताया. भूरा का पता पत्थर मुंडला, खजराना और आयशा का पता उज्जैन के महाकाल टेकरा है. आरोपियों से मादक पदार्थ के विक्रय के बारे में पूछताछ की जा रही है और पुलिस ने इस मामले में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है.