Taarak Mehta की अंजली भाभी का बिकिनी लुक है सुपरहॉट, MISS तो नहीं कर दी ये Pics
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो का हर किरदार लोगों के दिलों के करीब है. सालों से इस शो को देखने वालों के लिए अब ये किरदार असली लगने लगे हैं. लेकिन आपको बता दें कि ये एक्टर रियल लाइफ में अपने किरदार से काफी अलग हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाने वाले हैं जिन्हें देखकर आप दंग रह जाएंगे. जी हां, `तारक मेहता का उल्टा चश्मा` में अंजली मेहता का किरदार निभाने वालीं सुनयना फोजदार (Sunayana Fozdar) इस रोल में परफेक्ट हाउस वाइफ के रूप में नजर आती हैं. लेकिन रियल लाइफ में सुनयना काफी बोल्ड हैं. देखिए उनकी ये बिकिनी PHOTOS...
बॉलीवुड एक्ट्रेस सेकम नहीं अंजली भाभी
आज हम आपको उनकी कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाने वाले हैं जिन्हें देखकर आपको हैरानी होगी. क्योंकि टीवी स्क्रीन पर सलवार सूट में सिंपल सी दिखने वालीं अंजली भाभी यानी सुनयना फोजदार (Sunayana Fozdar) का ये बिकिनी लुक किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है.
रियल लाइफ में हैं गजब हॉट
इन तस्वीरों में सुनयना फोजदार बिकिनी पहने हुए पूल में मस्ती करती नजर आ रही हैं. जिससे पता चलता है कि सीरियल में भले ही वह एक पुराने अंदाज वाली भारतीय पत्नी की तरह नजर आती हैं बाकी रियल लाइफ में वह अच्छे अच्छों की छुट्टी करती हैं.
बिकिनी में दिखा फिगर
तस्वीरों में वह पिंक और ब्लैक कलर की बिकिनी में दिख रही हैं. इस लुक में उनका परफेक्ट फिगर भी लोगों का दिल जीत रहा है.
नेहा मेहता को किया था रिप्लेस
बता दें कि बीते साल तक नेहा मेहता ने शो में अंजलि मेहता का किरदार निभाया था और अब उनकी जगह सुनयना फोजदार ने ले ली है.
जल्द बनाई फैंस के दिलों में जगह
सुनयना को फैंस के दिलों में जगह बनाने में जरा भी देर नहीं लगी. वह शो में अंजलि तारक मेहता का किरदार निभा रही हैं.
सच में डाइट पर हैं फोकस!
सुनयना के किरदार को उनकी डाइट को लेकर सर्तकता के लिए जाना जाता है. अब उनकी ये तस्वीरें बता रही हैं कि वह रियल लाइफ में भी अपनी डाइट को कितना फॉलो करती हैं.