Taarak Mehta के `जेठालाल` हुए इमोशनल, बेटी की विदाई के बाद शेयर कीं PHOTOS

टीवी के मोस्ट फेमस सिटकॉम `तारक मेहता का उल्टा चश्मा` (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के `जेठालाल` (Jethalal) यानि दिलीप जोशी (Dilip Joshi) लोगों के फेवरेट हैं. वैसे तो हमेशा हंसते-खिलखिलाते नजर आते हैं, लेकिन रियल लाइफ में वह काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं. दरअसल, हाल ही में उनकी बेटी नियती की शादी हुई है. अपनी बेटी को विदा करने के बाद दिलीप काफी भावुक हो गए हैं. उन्होंने शादी के कुछ पल तस्वीरों के जरिए शेयर किए हैं. देखिए ये तस्वीरें...

1/6

दिलीप जोशी ने शेयर की तस्वीरें

दिलीप जोशी ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी नियती की शादी की फोटो शेयर की हैं.  

2/6

न्यूली मैरिड कपल को दीं शुभकामनाएं

दिलीप ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अपनी न्यूली मैरिड बेटी और दामाद को नए सफर की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दी हैं. 

3/6

सबको दिया धन्यवाद

इसके साथ ही हमारे 'जेठालाल' ने अपने फैंस, दोस्तों और परिवार वालों को इनके लिए मंगलकामना करने  के लिए धन्यवाद कहा है.

 

4/6

दिखाए शादी के पल

इन तस्वीरों में दिलीप की बेटी नियति और दामाद यशोवर्धन मिश्रा की शादी के चुनिंदा पल दिखाए हैं. 

 

5/6

बेटी से काफी क्लोज हैं दिलीप

तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दिलीप और उनकी बेटी एक-दूसरे से कितने क्लोज हैं.  

6/6

बेटी पर जताया प्यार

इन तस्वीरों में मंडप, वरमाला के साथ वह पल भी नजर आ रहा है जब दिलीप अपनी बेटी को दुल्हन के रूप में देखकर भावुक हो रहे हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link