रिलीज के साथ ही वायरल हुईं `Tandav` गर्ल Kritika Kamra की ये Pics

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर वेबसीरीज `तांडव` (Tandav) रिलीज के साथ ही सुर्खियों में छाई है. सीरीज रिलीज होने के बाद से ही इसके सभी सितारों की तारीफ हो रही है. सीरीज में सना का किरदार निभाने वाली बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस कृतिका कामरा (Kritika Kamra) की ये तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. देखिए ये PHOTOS...

ऋतु त्रिपाठी Sun, 17 Jan 2021-12:45 pm,
1/10

सना का किरदार निभाया

इस सीरीज में कृतिका कामरा (Kritika Kamra) यानी सना ने एक कॉलेज स्टूडेंट का किरदार निभाया है. 

2/10

बेदह सिंपल है सीरीज में लुक

सीरीज में कृतिका कामरा (Kritika Kamra) का लुक बेहद सिंपल है. 

3/10

अब वायरल हो रहीं बोल्ड फोटोज

लेकिन लोगों को उनका किरदार इतना पसंद आ रहा है कि उनकी बोल्ड फोटोज अब सोशल  मीडिया पर वायरल हो गई हैं. 

4/10

इस सीरियल से किया था डेब्यूू

कृतिका ने टीवी शो 'कितनी मोहब्बत है' में आरोही का किरदार निभाकर डेब्यू किया था. 

5/10

ये भी हुए फेमस

इसके अलावा उन्हें 'कुछ तो लोग कहेंगे', 'प्रेम एक पहेली' और 'झलक दिखला जा' के लिए भी पहचाना जाता है. 

6/10

तांडव में है जबरदस्त रोल

पॉलिटिकल ड्रामा 'तांडव' (Tandav) को अली अब्बास जफर ने निर्देशित किया है. 

7/10

ये कलाकार भी हैं साथ

इसमें मोहम्मद जीशान अय्यूब, सुनील ग्रोवर, डिनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, गौहर खान और संध्या मृदुल भी हैं. 

8/10

दर्शकों को पसंद आई सना

राजनीतिक पृष्ठभूमि पर आधारित अमेजन प्राइम वीडियो के आगामी सीरीज 'तांडव' को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है. 

  

9/10

15 जनवरी को हुई रिलीज

सीरीज 15 जनवरी को रिलीज हुई है. 

10/10

जल्द आएगा अगला सीजन

जल्द ही इसके दूसरे सीजन के ऐलान की उम्मीद की जा रही है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link