The Kerala Story ही नहीं इन फिल्मों पर भी मच चुका है सियासी बवाल! लिस्ट में कई सुपरहिट मूवीज के नाम शामिल
Controversy on Bollywood Films: बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बन चुकी हैं जिनपर खूब सियासी बवाल हुआ है. इन दिनों `द केरल स्टोरी` विवादों के घेरे में आई हुई है. `द केरल स्टोरी` के ट्रेलर से लेकर कहानी और फैक्ट्स पर खूब बवाल कट रहा है. `द केरल स्टोरी` (The Kerala Story) से पहले भी कई फिल्मों पर सियासी बवाल हो चुका है. आइए, यहां जानते हैं कौन-कौन सी फिल्में कंट्रोवर्सी का शिकार हो चुकी हैं.
द केरल स्टोरी: अदा शर्मा की फिल्म द केरल स्टोरी पिछले कई दिनों से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. इस फिल्म में महिलाओं के धर्म परिवर्तन और आतंकी संगठन जैसी चीजों के दिखाया गया है. ऐसे में इस फिल्म को लेकर खूब सियासी बवाल देखने को मिल रहा है.
द कश्मीर फाइल्स: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार पर बेस्ड थी. इस फिल्म को लेकर भी देश में खूब सियासी बवाल हुआ था.
पठान: शाहरुख खान की फिल्म पठान के एक गाने को लेकर खूब बवाल देखने को मिला था. बाद में सेंसर बोर्ड ने उस सीन को काट दिया था जो बवाल का केंद्र था.
आंधी: फिल्म आंधी जो 1975 में रिलीज हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म की कहानी को इंदिरा गांधी की जिंदगी पर बेस्ड बताया गया था. कहा जाता है कि रिलीज के कुछ महीनों बाद इस फिल्म को बैन कर दिया गया था.
अनफ्रीडम: समलैंगिक रिश्तों पर बनी इस फिल्म ने भी खूब विवाद झेले थे. खूब बोल्ड सीन्स और स्टोरी लाइन विवादित होने के कारण सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को रिलीज होने की परमिशन नहीं दी थी.