TV couples: टीवी की ये 5 जोड़ियां, असल जिंदगी में भी हैं पति-पत्नी, देखें लिस्ट में कौन-कौन हैं शामिल

TV couples: टीवी पर आपने ऐसे बहुत सारे एक्टर्स को देखा होगा जो असल जिंदगी में पति-पत्नी होते हुए भी भाई-बहन का किरदार निभा चुके हैं. तो वहीं ठीक दूसरी तरफ कुछ ऐसी भी जोड़ियां है जो टीवी सीरीयल में हमसफर बनकर लोगों के दिलों में रहे और असल जिंदगी में भी एक दूसरे के जीवनसाथी बन गए. आज ऐसे ही रीयल लाइफ कपल्प की लिस्ट लेकर आए हैं.

1/5

गुरमीत चौधरी (Gurmeet) और देबिना बनर्जी (Debina Banarjee) ने पॉपुलर टीवी शो 'रामायण' में भगवान राम और सीता मां का रोल निभाया था. एक साथ काम करते-करते दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे थे. साल 2009 में दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी. इसके बाद साल 2011 में दोनों ने अपनी शादी ऑफिशियल की. आज दोनों एक बेटी के माता-पिता बन चुके हैं. 

 

2/5

रवि दुबे और सरगुन मेहता की जोड़ी '12/24 करोलबाग' में दिखाई दी थी. दोनों ने इसमें पति-पत्नी का रोल किया था. शो के दौरान दोनों की दोस्ती हुई जो कुछ समय बाद प्यार में बदल गई. इसके बाद सरगुन और रवि ने साल 2013 में शादी कर ली.

 

3/5

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम पहली बार कलर्स टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ के सेट पर मिले थे.  इस शो में दोनों ने पति -पत्नी का रोल निभाया था. इसी शो में काम करते-करते दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. इसके बाद दीपिका और शोएब 22 फरवरी, 2018 को शादी के बंधन में बंध गए. 

 

4/5

गौतमी (Gautami Gadgil) ने महज 16 साल की उम्र में ही इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था. गौतमी और राम कपूर ने सीरीयल ‘घर एक मंदिर’ में काम किया. इस दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हुआ और 14 फरवरी 2003 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए. अब राम कपूर(Ram Kapoor) और गौतमी (Gautami) दो बच्चों के माता-पिता हैं.

 

5/5

शरद केलकर काफी पॉपुलर एक्टर हैं. शरद कीर्ति गायकवाड़ से CID के सेट पर मिले थे. इस दौरान दोनों एक दूसरे करीब आ गए. फिर साल 2005 में शरद ने कीर्ति से शादी कर ली थी. दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम केशा है.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link