हाथ में प्रेग्नेंसी किट लेकर सीमा ने दी खुशखबरी, बनने वाली है सचिन के बच्चे की मां!
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2571555

हाथ में प्रेग्नेंसी किट लेकर सीमा ने दी खुशखबरी, बनने वाली है सचिन के बच्चे की मां!

Seema Haider: पाकिस्तान की सीमा हैदर एक बार फिर मां बनने वाली है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करके दी. सीमा हैदर सचिन मीणा के बच्चे की मां बनने वाली है. सचिन पहली बार पिता बनने की बात से काफी खुश नजर आ रहे हैं. सीमा हैदर ने अपने वीडियो में प्रेग्नेंसी किट दिखाते हुए इस बात की पुष्टि की है. 

हाथ में प्रेग्नेंसी किट लेकर सीमा ने दी खुशखबरी, बनने वाली है सचिन के बच्चे की मां!

Seema Haider Pregnancy: सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कहानी मोबाइल गेम पब्जी से शुरू हुई थी. दोनों अपने-अपने मुल्क में बैठकर मोबाइल पर गेम खेलते थे, तभी ऑनलाइन सीमा और सचिन की मुलाकात हुई, जिसके बाद दोनों एक दूसरे से फेसबुक पर मिले और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. सीमा सचिन से इतना प्यार करने लगी कि वह उससे मिलने के लिए पाकिस्तान से भारत आ गई, हालांकि सीमा पहले पाकिस्तान से नेपाल आई और फिर भारत के नोएडा पहुंच गई. 

सीमा पहले से चार बच्चों की मां है
सीमा हैदर पहले से शादीशुदा थी और उसके चार बच्चे भी हैं. सीमा अपने बच्चों के साथ भारत आई और सचिन के साथ रहने लगी. कुछ दिन साथ रहने के बाद सीमा ने सचिन से हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली. और फिर साथ रहने लगीं. सीमा हैदर पर पाकिस्तानी जासूस होने का भी आरोप लगा, लेकिन जांच में कोई खास सबूत हाथ नहीं आने पर सीमा को क्लीन चीट मिल गई. 

वीडियो में दिखाया प्रेग्नेंसी किट
सीमा और सचिन एक दूसरे के साथ काफी खुशी-खुशी रह रहे हैं, ऐसे में लोगों को काफी वक्त से इंतेजार था कि सीमा कब दुनिया के सामने खुशखबरी सुनाती है. और आखिरकार वह दिन आ ही गया. सीमा हैदर बहुत जल्द मां बनने वाली है. इस बात की जानकारी खुद सीमा ने लोगों को दी. सीमा ने सचिन के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह हाथ में प्रेग्नेंसी किट लेकर वीडियो बना रही है, सीमा ने सचिन से कहा कि "तुम बाप बनने वाले हो", ये बात सुनकर सचिन खुशी से पागल हो गया और सीमा को गले लगाकर नाचने लगा. 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Seema Sachin Haider (@seema_haidersachin1020)

लोगों ने वीडियो पर क्या कहा? 
सीमा और सचिन के इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और जमकर कमेंट्स भी किया है. कुछ लोगों ने इसे फेक बताते हुए कहा कि "ये लाइक्स और फॉलोवर्स बढ़ाने का तरीका है." लोगों ने कमेंट्स में लिखा कि "सीमा लाइक्स और व्यूज के लिए कुछ भी कर सकती है". हालांकि ज्यादातर लोग सीमा और सचिन को मां-बाप बनने की मुबारकबाद भी दे रहे हैं. ये वीडियो सीमा ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, इस वीडियो के बारे में ज़ी मीडिया किसी तरह की कोई भी पुष्टि नहीं करता है.  

 

Trending news