कियारा आडवाणी की इन तस्वीरों ने खींचा लोगों का ध्यान
कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर फैंस से जुड़ी रहती हैं.
1/5
सनसेट को एन्जॉय करती हुई आईं नजर
इस फोटो में कियारा आडवाणी पूल में रहते हुए सनसेट को एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं.
2/5
मनीष मल्होत्रा की साड़ी में ढा रही हैं कहर
इस तस्वीर में कियारा मनीष मल्होत्रा की साड़ी में कहर ढा रही हैं.
3/5
यल्लो ड्रेस में कियारा का जलवा
इस यल्लो ड्रेस में कियारा ने सबकी निगाहें अपनी और खींच ली.
4/5
कैप के साथ कियारा का दिखा ग्लैमरस अंदाज
व्हाइट कैप में पूल के पास मनमोहक लुक में कियारा की अदा.
5/5
देसी लुक में छाईं कियारा
व्हाइट और रेड साड़ी में कियारा का देसी अंदाज. (फोटो साभारः सारी तस्वीरें कियारा आडवाणी के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई हैं)