Tina Dutta ने पहनी इतनी बोल्ड बिकिनी, लोगों के मुंह से नहीं निकले शब्द
टीवी की दुनिया में एक ही सीरियल से हर घर में पहचान बनाने वालीं एक्ट्रेस टीना दत्ता (Tina Dutta) का नाम सबसे बोल्ड एक्ट्रेस में शुमार है. टीना कभी टॉपलेस तो कभी सेमीन्यूड शूट से लोगों को हैरत में डालती हैं वहीं अब उन्होंने इतनी बोल्ड बिकिनी में फोटोशूट कराया है कि उनके फैंस का दिल धड़का रहा है. टीना ने एक बार फिर अपनी स्टनिंग तस्वीरों से तहलका मचा दिया है. देखिए ये तस्वीरें...
1/6
दिए हॉट पोज
इन तस्वीरों में टीना दत्ता काफी हॉट अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं. (फोटो साभार: Instagram@TinaDutta)
2/6
फ्लोरल बिकिनी में टीना
उन्होंने फ्लोरल प्रिंट वाली काफी गहरे कट वाले स्टाइल की बिकिनी पहनी हुई है. (फोटो साभार: Instagram@TinaDutta)
3/6
खुली जुल्फों का जलवा
स्विमसूट के संग उन्होंने बालों को ओपन स्टाइल में रखा है. (फोटो साभार: Instagram@TinaDutta)
4/6
न्यूड मेकअप ने दिया गॉर्जियस अंदाज
इस स्विमसूट के संग टीना ने न्यूड मेकअप लगाकर अपने हुस्न को और निखार दिया है. (फोटो साभार: Instagram@TinaDutta)
5/6
टोंड बॉडी फिटनेस
टीना की इस बिकिनी के गहरे कट से उनकी टोंड बॉडी फिटनेस साफ नजर आ रही है. (फोटो साभार: Instagram@TinaDutta)
6/6
इस सीरियल से मिली पहचान
बता दें कि टीना को फेमस सीरियल 'उतरन' में इच्छा के किरदार से पहचान मिली थी. (फोटो साभार: Instagram@TinaDutta)