Bareilly Crime News: बरेली से एक अजीबोगरीब मामला आया है. जहां पर पुलिस ने 32 साल से फरार अपराधी को पकड़ा. जो साधु का भेष धारण कर लोगों को चकमा दे रहा था. आइए जानते हैं इसके बारे में..
Trending Photos
Bareilly News: यूपी के बरेली से एक चौका देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर एक अपराधी बाबा बनकर पुलिस को चकमा दे रहा था. काफी समय से पुलिस उसकी तलाब में जुड़ी थी. इस दौरान वह इतना फेमस हो गया था कि लोग उससे मिलने के लिए दूर-दूर से आ रहे थे.
कहां की है घटना?
जलालाबाद में 32 साल से फरार चल रहे वांछित अपराधी रामाधार उर्फ धरुआ कजंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यह अपराधी 1992 में लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था. इतने लंबे समय तक पुलिस उसे पकड़ने में नाकाम रही थी, लेकिन उसने साधु का भेष धारण कर पुलिस को चकमा दिया.
कैसे हुआ मामले का खुलासा?
पुलिस के अनुसार, रामाधार साधु के भेष में गांव में रहने लगा और अपने भक्त भी बना लिया था. लोग उसे बाबा मानकर दूर-दूर से आते थे. हाल ही में पुलिस को जानकारी मिली कि यह बाबा दरअसल 32 साल पुराना अपराधी है. इसके बाद पुलिस ने उसके ठिकाने का पता लगाया और उसे साधु के भेष में ही गिरफ्तार कर लिया.
एसपी ग्रामीण के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान के तहत यह सफलता मिली. पुलिस ने बताया कि आरोपी अपने पाप को छुपाने के लिए साधु का भेष अपनाकर भक्तों के बीच रहा, लेकिन आखिरकार कानून के लंबे हाथों से बच नहीं सका.
इसे भी पढे़: Bareilly News: बरेली में 150 साल पुराना मंदिर मुस्लिम परिवार की गिरफ्त से हुआ आजाद, चार दशक लंबी चली लड़ाई
26 जनवरी को गोली मार दूंगा...CM योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे