Zee Rishtey Awards 2020: अंकिता लोखंडे से लेकर जूही परमार तक, रेड कार्पेट पर सितारों ने मारी धांसू एंट्री

लंबे समय बाद फिर अवॉर्ड शोज की वापसी हो गई है. कोरोना काल में दर्शकों के लिए Zee Rishtey Award आ गया है. स्टार्स भी अपना ग्लैमर दिखाने के लिए तैयार हैं.

1/6

अंकिता लोखंडे ब्लैक गाउन में कमाल लग रही हैं

मशहूर टीवी शो पवित्र रिश्ता की लीड एक्ट्रेस रह चुकीं अंकिता लोखंडे ब्लैक गाउन में कुछ इस अंदाज में पहुंचीं. उन्होंने ब्लैक गाउन में सारी लाइम लाइट अपनी तरफ खींच ली. 

 

2/6

शब्बीर अहलूवालिया संग खूबसूरत दिखीं सृति झा

जी रिश्ते अवॉर्ड्स में एक्टर शब्बीर अहलूवालिया और सृति झा एक साथ रेड कार्पेट पर पहुंचे तो लोग उन्हें देखते रह गए. 

 

3/6

एक्टर चेतन हंसराज

एक्टर चेतन हंसराज (Chetan Hansraj ) ने अवार्ड शो के लिए ब्लैक फॉर्मल पहना. 

 

4/6

जूही परमार स्टालिश ऑफ व्हाइट गाउन में दिखीं

टीवी एक्ट्रेस जूही परमार ने स्टालिश ऑफ व्हाइट गाउन में रेड कार्पेट पर कुछ इस तरह कदम रखा कि सारे कैमरे उनकी तरफ ही मुड़ गए.

 

5/6

श्रद्धा आर्या ने भी जी रिश्ते अवॉर्ड 2020 में चार चांद लगाया

सीरियल 'कुंडली भाग्य' स्टार श्रद्धा आर्या ने भी 'जी रिश्ते अवॉर्ड 2020' में चार चांद लगाने की पूरी तैयारी की है. 'जी रिश्ते अवॉर्ड 2020' में श्रद्धा आर्या ने जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस दी है. श्रद्धा आर्या के इस धांसू डांस को देखकर सभी लोग तालियां बजाते दिखे.

 

6/6

हा मर्दा ने भी रेड कारपेट पर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा

बालिका वधू और डोली अरमानों की जैसे सीरियल में काम कर चुकीं नेहा मर्दा ने भी रेड कारपेट पर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा. यलो आउटफिट में नेहा कमाल नजर आईं. उन्होंने कान में बड़े ईयररिंग डाल रखे थे. उनका पूरा लुक सुंदर दिख रहा था.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link