आज हम आपको उन भोजपुरी फिल्मों के बारे में बताएंगे जो चर्चा में बनी हुई है. तो कई फिल्में इस साल रिलीज होंगी.
Trending Photos
Bhojpuri Movies 2025: 2025 भोजपुरी दर्शकों के लिए भी खास होने जा रहा है. इस साल भोजपुरी जगत के कई सितारों की शानदार फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार हैं. इस लिस्ट में खेसारी लाल यादव की 'डंस' के साथ ही पवन सिंह की 'पावर स्टार' समेत अन्य दमदार-मनोरंजक फिल्में शामिल हैं.
डंस
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म 'डंस' का टीजर हाल ही में आउट हुआ था. वहीं, ट्रेलर 14 जनवरी को आउट होगा. भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव नई फिल्म 'डंस' में जमकर एक्शन करते नजर आएंगे. हाल ही में जारी 1 मिनट 27 सेकंड के टीजर में खेसारी दुश्मनों के छक्के छुड़ाते नजर आए थे. ऐसे में अब भोजपुरी दर्शक और भी उत्साह में आ गए और ट्रेलर के लिए एक्साइटेड हैं, जो 14 जनवरी को आउट होगा. 'डंस' का निर्देशन धीरज ठाकुर ने किया है. वहीं, सुधीर सिंह, जितेंद्र सिंह और इंद्रेश बहादुर सिंह फिल्म के निर्माता हैं.
लाखन सिंह
पवन सिंह की आगामी फिल्म 'लाखन सिंह' भी इसी साल रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. फिल्म का ट्रेलर फरवरी में आउट होगा. जेवीडी फिल्म्स के बैनर तले तैयार फिल्म के निर्माता-निर्देशक जगदीश शर्मा हैं. सह-निर्माता इश्तखार शाह हैं. फिल्म की कहानी को मनोज पांडेय ने लिखी है.
अवैध
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की आगामी फिल्म 'अवैध' का फर्स्ट लुक पोस्टर आउट हो चुका है. फिल्म मेकर्स के अनुसार ट्रेलर फरवरी में आउट होगा. राजघराना फिल्म्स बैनर तले बनी फिल्म के निर्देशक नीरज रणधीर हैं. वहीं, निर्माता आदित्य कुमार झा हैं. अन्याय और उसके खिलाफ लड़ाई पर आधारित फिल्म में खेसारी लाल के साथ एक्ट्रेस अपर्णा मलिक मुख्य भूमिका में हैं.
भूत मंडली
साल 2025 में भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल निरहुआ हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूत मंडली' लेकर आ रहे हैं. फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, अभिनेता ने फिल्म की शूटिंग जौनपुर के साथ ही कई जगहों पर शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार फिल्म में दिनेश लाल के साथ प्रतिभाशाली अभिनेत्री आस्था सिंह नजर आएंगी.
नागराज और चंडालिका
इस साल रिलीज होने वाली भोजपुरी फिल्मों की लिस्ट में एक्टर यश कुमार की फिल्म 'नागराज और चंडालिका' का नाम भी शामिल है. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है. फिल्म का निर्माण यश कुमार एंटरटेनमेंट ने किया है, जबकि निर्देशन राजकिशोर प्रसाद राजू ने किया है.
इनपुट-एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.