Urfi Javed ने बिकिनी में दिखाईं चुलबुली अदाएं, सीक्रेट टैटू देख फैंस हुए लट्टू
`बिगबॉस ओटीटी` (Bigg Boss OTT) की पूर्व कंटेस्टेंट उर्फी जावेद (Urfi Javed) भले ही जल्द घर से बाहर हो गई हैं, लेकिन वह अपने हॉट लुक्स के कारण लगातार सुर्खियों में छाई हैं. हाल ही में वह एयरपोर्ट पर वह अपनी ब्रा फ्लॉन्ट करके चर्चा में आई थीं. वहीं अब उर्फी ने बिकिनी लुक (Urfi Javed Bikini Look) में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में उनका सीक्रेट टैटू भी नजर आ रहा है जिसे देख उनके फैंस लट्टू हो रहे हैं.
वायरल हो रहीं तस्वीरें
उर्फी जावेद की कुछ तस्वीरें (Urfi Javed Photos) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. (फोटो साभार: Instagram@UrfiJaved)
नियॉन कलर का जलवा
तस्वीरों में उर्फी जावेद नियॉन और ब्लैक कलर की बिकिनी में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. (फोटो साभार: Instagram@UrfiJaved)
टैटू पर अटका फैंस का दिल
इन तस्वीरों में उनका परफेक्ट फिगर तो फ्लॉन्ट हो ही रहा है, इसके साथ ही उनका एक सीक्रेट टैटू भी साफ नजर आ रहा है. (फोटो साभार: Instagram@UrfiJaved)
इस जगह है ये टैटू
उर्फी के चेस्ट से नीचे और पेट से थोड़ा ऊपर टैटू बना हुआ है, जिसमें एक खूबसूरत फैदर उकेरा गया है. (फोटो साभार: Instagram@UrfiJaved)
पहले भी शेयर की चुकीं ऐसी तस्वीरें
इन तस्वीरों के सामने आने के बाद लोगों को उर्फी की पुरानी बिकिनी तस्वीरें भी याद आ गई जिनमें यह टैटू नहीं था. (फोटो साभार: Instagram@UrfiJaved)
सोशल मीडिया पर हैं एक्टिव
बता दें कि उर्फी सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के लिए अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. (फोटो साभार: Instagram@UrfiJaved)