Urfi Javed Photos: कभी बदन पर चिपकाए फूल तो कभी खुद पर लगा दिए फोटो! कमाल की कलाकार है ये हसीना
उर्फी जावेद वाकई कमाल की कलाकार हैं. क्रिएटिविटी का दूसरा नाम है उर्फी. और इसकी तस्दीक करती हैं ये तस्वीरें.
फूलों सा बदन
फूलों सा बदन कैसा होता है ये कोई उर्फी को देखकर समझ सकता है. पीले, नीले, गुलाबी और बैंगनी फूलों से लदी ये हसीना जो करे सो थोड़ा है.
खुद ही तस्वीर हैं उर्फी
उर्फी जावेद के बारे में भला हम क्या कहें. उनकी तो एक एक तस्वीर बोलती है. और यहां तो उर्फी खुद ही तस्वीर बन गई हैं.
कैद में हुस्न
यूं तो उर्फी को कैद करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है लेकिन यहां तो उर्फी ने खुद ही हुस्न पर काबू कर रखा है.
हुस्न के लाखों रंग
उर्फी जावेद का हुस्न नहीं सोना है..और ये सोना सुनहरा होने के साथ साथ लाखों रंगो को अपने में समाए है. कभी लाल, कभी हरा तो कभी सफेद.
घूंघटे में चंदा है
घूंघट में छिपा है बेपनाह हुस्न और हुस्न की रोशनी आंखों को कर रही है चकाचौंध. उर्फी की इन्हीं अदाओं पर जान छिड़कते हैं लोग.
बदन पे सितारे लपेटे हुए
कायनात के सभी सितारे मानो उर्फी की झोली में आ गिरे हों और कोई मौका ना छोड़ते हुए उर्फी ने उन सितारों को लगा लिया है गले...तभी तो नूर ए बदन खूब चमक रहा है.