Lockdown में पिंक बिकिनी LOOK से Urvashi Rautela ने लगाई इंटरनेट पर आग, SEE PHOTOS

इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने एक बिकिनी फोटो शेयर किया है,

ऋतु त्रिपाठी Mar 27, 2020, 20:42 PM IST
1/6

उर्वशी ने मिस किया वह समय

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) इंस्टाग्राम (Instagram) पर काफी एक्टिव हैं. हाल ही में बॉलीवुड की इस हसीना की एक बेहद बोल्ड फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फोटो के कैप्शन को देखकर मालूम होता है कि वो कुछ बहुत मिस कर रही हैं.

2/6

ऐसा लिखा कैप्शन

उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा - 'काश कि ये अभी मैं कर पाती'. यानी उर्वशी रौतेला उन दिनों को बहुत मिस कर रही हैं, जब वो पूल में इंजॉय कर पाती थीं. इस फोटो में वो पिंक बिकिनी पहने नजर आ रही हैं. वो किसी पूल साइड में फोटोशूट करवा रही हैं. इस दौरान उन्होंने पिंक ऑरेंज स्ट्राइप बिकिनी पहनी है.

3/6

देखिए ये वीडियो

बीते दिनों भी उर्वशी ने समुद्र में पानी से अटखेलियां करते हुए वीडियो शेयर किया था. 

        View this post on Instagram                      

A post shared by URVASHI RAUTELA (@urvashirautela) on Mar 23, 2020 at 4:13am PDT

4/6

शर्ट में फोटो

उवर्शी ने बीते दिनों जब अपनी एक तस्वीर शेयर की तो उन्हें सिर्फ शर्ट में देख उनके फैंस ने ट्रोल भी किया था. 

5/6

ब्लू बिकिनी से ढ़ाया कहर

वहीं उनकी इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं. लोग उनकी हॉटनेस पर पहले से ही फिदा है. 

6/6

अंताक्षरी में लिया हिस्सा

हाल ही में उर्वशी बॉलीवुड स्टार्स के बीच चल रही #AntakshariChallenge में शामिल हुई थीं. इस चैलेंज के तहत उन्होंने गाते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया था. (सभी फोटो साभार: instagram@urvarshirautela )

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link